Monday, January 13, 2025
HomeTrending Nowकोरोना संक्रमण : राज्य में 24 घंटे में 141 मिले नए संक्रमित,...

कोरोना संक्रमण : राज्य में 24 घंटे में 141 मिले नए संक्रमित, छह मरीजों की हुई मौत, दून में मिले 51 संक्रमित

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीरे धीरे कम हो रही है। राज्य में आज पिछले 24 घंटे के भीतर 141 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं छह मरीजों की मौत हो गई है। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 94465 हो गया है। जबकि 2284 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शुक्रवार को 10573 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में 51, अल्मोड़ा में तीन, बागेश्वर में एक, चमोली में दो, चंपावत में चार, हरिद्वार में 13, नैनीताल में 37, पौड़ी गढ़वाल में 12, पिथौरागढ़ में दो, टिहरी गढ़वाल में चार, ऊधमसिंहनगर 10 और उत्तरकाशी में दो नए मरीज मिले हैं। वहीं, रुद्रप्रयाग जिले में कोई भी संक्रमित नहीं मिला। जबकि प्रदेश में अब तक 1602 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 234 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। इन्हें मिला कर 89182 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

प्रदेश के सभी 13 जिलों में पहुंची वैक्सीन, शुरू होगा टीकाकरण

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उत्तराखंड में शनिवार से टीकाकरण अभियान का आगाज होगा। इसके लिए सरकार व स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर दी है। पहले दिन प्रदेश के सभी 13 जिलों में 34 बूथों पर तीन हजार से अधिक हेल्थ वर्करों को कोविड का टीका लगाया जाएगा। सिरम इंस्टीट्यूट पुणे से मिली 1.13 लाख कोविशील्ड वैक्सीन को केंद्र के दिशानिर्देशों के अनुसार सभी जिलों में पहुंचा दी गई है। सुबह नौ बजे से टीकाकरण शुरू किया जाएगा और शाम पांच बजे तक चलेगा।खुशखबरी: भारत में इस दिन से शुरू होगी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया! पॉइंट्स में  समझिए सरकार ने क्या कहा?

पहले दिन प्रदेेश के 34 बूथों पर हेल्थ वर्करों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी। इसमें देहरादून जिले में पांच, हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर जिले में चार-चार बूथ, नैनीताल में तीन और बाकी जिलों में दो-दो बूथों पर टीकाकरण किया जाएगा।

पहले चरण में केंद्र की ओर से प्रदेश के 107530 सरकारी व निजी अस्पतालों के हेल्थ वर्करों, 1640 केंद्रीय स्वास्थ्य कर्मचारियों, 3450 आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विसेस के कर्मचारियों के हिसाब से वैक्सीन की डोज निर्धारित की गई है। 34 टीकाकरण बूथों पर वेब कास्टिंग की जाएगी। इससे केंद्र की ओर से टीकाकरण प्रक्रिया पर निगरानी रखी जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments