Friday, January 17, 2025
HomeTrending Nowकोरोना विस्फोट : राज्य में आज मिले 7783 नए कोरोना संक्रमित,127 लोगों...

कोरोना विस्फोट : राज्य में आज मिले 7783 नए कोरोना संक्रमित,127 लोगों की हुई मौत

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना का लगातार भयंकर विस्फोट जारी है, एकदम कोरोना के आंकड़े बढ़ना चिंता का विषय बना हुआ है। प्रतिदिन कोरोना के जो आंकड़े पूरे प्रदेश से सामने आ रहे है उनसे सरकार में हड़कंप मचा हुआ है। हालात यह है कि शासन प्रशासन हताश की स्थिति में आ गया, कोरोना संक्रमण में जबरदस्त इजाफा हुआ आज राज्य 7783 लोगों की रिपोर्ट कोरौना पॉजीटिव आई है। जबकि पिछले 24 घंटों में 127 मरीजों ने अपनी जान गवांई है, साथ ही अस्पतालों से 4757 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए।

आज इन जनपदों में मिले संक्रमित
देहरादून में 2771
हरिद्वार में 599
ऊधमसिंहनगर में 833
नैनीताल में 1043
पौड़ी में 263
टिहरी में 504
अल्मोड़ा में 271
उत्तरकाशी में 240
चंपावत में 245
रुद्रप्रयाग में 143
बागेश्वर में 240
चमोली में 283
पिथौरागढ़ में 225

देहरादून प्रशासन ने अधिग्रहित किए कुछ बेड

देहरादून के जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने विभूति सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में आठ आईसीयू बेड, एक वेंटिलेटर, 15 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड और सिटी हार्ट सेंटर में सात आईसीयू, दो वेंटिलेटर, व 12 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड को डीसीएचसी के रूप में अधिग्रहित किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments