Saturday, January 18, 2025
HomeTrending Nowकोरोना कर्फ्यू की नई गाइडलाइन जारी:दुकानें अब दोपहर 2 बजे बंद होंगी:डोईवाला-मसूरी-हरबर्टपुर-विकासनगर...

कोरोना कर्फ्यू की नई गाइडलाइन जारी:दुकानें अब दोपहर 2 बजे बंद होंगी:डोईवाला-मसूरी-हरबर्टपुर-विकासनगर में भी कर्फ़्यू

देहरादून शहर के बाद अब जिला प्रशासन ने डोईवाला, हरबर्टपुर, विकासनगर और मसूरी में भी कोरोना कर्फ्यू लगा दिया है। डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आज बुधवार को इसके आदेश जारी किए। कर्फ्यू के दौरान केवल जरूरी चीजों(फल, सब्जी, बेकरी, राशन, अंडे, गैर) की दुकानें दो बजे तक खुलेंगी। आदेश के अनुसार, इन क्षेत्रों में कर्फ्यू गुरुवार 29 अप्रैल से लागू होगा।

कोरोना कर्फ्यू को लेकर आदेश हुआ जारी, डोईवाला हरबर्टपुर विकासनगर और मसूरी में भी अब कोरोना कर्फ्यू रहेगा |

कोरोना कर्फ्यू के दौरान 2:00 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें |

फल, सब्जी, बेकरी, डेरी, मीट मछली, राशन, सरकारी सस्ता गल्ला, पशु चारा, तथा अंडे की दुकानें का समय 2:00 बजे तक ही रहेगा |

डीएम देहरादून आशीष श्रीवास्तव ने जारी किए कोरोना कर्फ्यू के आदेश |

देहरादून नगर निगम ऋषिकेश छावनी परिषद गढी कैंट सहित क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में पहले से ही जारी है कोरोना कर्फ्यू के आदेश |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments