Monday, January 20, 2025
HomeTrending Nowकोरोना संकट : दून अस्पताल में दो बड़े ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगेंगे

कोरोना संकट : दून अस्पताल में दो बड़े ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगेंगे

देहरादून, उत्तराखण्ड़ सरकार दून अस्पताल के अलावा हल्द्वानी व श्रीनगर मेडिकल कॉलेज और अल्मोड़ा में कुल मिलाकर सात ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाएगी । दून अस्पताल में प्रति मिनट 1000 लीटर गैस की क्षमता के दो प्लांट लगाए जाएंगे। ऑक्सीजन प्लांट लगाने की जिम्मेदारी लखनऊ की एक निजी कंपनी को सौंपी गई है। कंपनी के अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने सोमवार को दून अस्पताल का दौरा कर प्लांट लगाने से जुड़ी तमाम जानकारियां जुटाईं। इसके अलावा यूपीआरएनएनएल की ओर से भी पांच-पांच सौ लीटर प्रति मिनट की क्षमता के दो प्लांट भी दून अस्पताल में लगाए जा रहे हैं।

दून अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनएस खत्री ने बताया कि चारों प्लांट के स्थापित होने के बाद दून अस्पताल में प्रति मिनट 3000 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। इससे राज्य के अन्य जिलों को भी ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी। डॉ. खत्री ने बताया कि हल्द्वानी, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज और अल्मोड़ा में पांच ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे।

प्लांट लगाने वाली कंपनी के अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने सोमवार को दून अस्पताल का दौरा कर तमाम जानकारियां जुटाई हैं। कंपनी अधिकारियों का कहना है कि प्लांट को जल्द से जल्द स्थापित कर दिया जाएगा। ऑक्सीजन प्लांट के लिए पक्के निर्माण की जिम्मेदारी यूपीआरएनएनएल को सौंपी गई है।

दूसरी ओर राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि दून अस्पताल में फिलहाल ऑक्सीजन की कोई किल्लत नहीं है। लेकिन जिस तरीके से कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है उसे देखते हुए भविष्य में ऑक्सीजन की जरूरत बढ़ सकती है। ऐसे में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाना जरूरी हो गया है। प्लांट लगाए जाने के बाद ऑक्सीजन को लेकर निजी कंपनियों पर निर्भरता कम हो जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments