(सुनील घिल्ड़ियाल)
देहरादून, उत्तराखंड़ में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर खतरनाक रुप से आगे बढ़ रही है, संक्रमण के इस भयावह काल में कोरोना संक्रमितों की मदद को सामाजिक संगठन और संस्थायें आगे आकर संक्रमितों को सहायता प्रदान कर रही है, कोरोना काल की इस घड़ी में बिल्डिंग ड्रीम्स फाउंडेशन भी सार्थक मदद को आगे आई है | संस्था दून शहर में पिछले 4 सालों से गरीब बच्चों को शिक्षा के साथ जोड़ने के साथ साथ कोई भूखा ना सोए और खाने की बर्बादी ना हो उसके लिए काम करते आ रही है। बिल्डिंग ड्रीम्स फाउंडेशन की टीम कोविड रिलीफ़ मिशन के अंतर्गत लोगों की मदद करने में जुटी हुई है,पिछले वर्ष की तरह इस बार भी बिल्डिंग ड्रीम्स फाउंडेशन ने इस बार भी लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया है।
बिल्डिंग ड्रीम्स फाउंडेशन टीम देहरादून में आइसोलेशन/क्वारंटीन परिवारों को भोजन उपलब्ध करा रही है साथ ही जो लोग अस्पताल में भर्ती है उनके लिए भी भोजन की व्यवस्था कर रही है। हर रोज 100 पैकेट लंच और 50 पैकेट रात्रि भोजन के लिए तैयार होकर परिवारों तक पहुंचाए जाते हैं, साथ ही में उन पैकेट पर ‘get well soon, Khush rahiye’ जैसे अभिवादन करते वाक्यों से मोटिवेट किया जा रहा है ताकि मरीज वो हौसला , उम्मीद ना खोएं।
इसके साथ ही फाउंडेशन सुभारती अस्पताल व अन्य सरकारी अस्पतालों में मरीजों एवं उनके साथ आए तीमारदारों के लिए भोजन पहुंचा रहे है। इसी के साथ बस्तियों, बुजुर्ग लोग तथा बेरोजगारों के लिए कच्चा राशन भी संस्था प्रदान कर रही है, साथ ही साथ ऑक्सीजन सिलिंडर, ऑक्सीजन कैन, फ्लोमीटर्स आदि संक्रमित मरीज के लिए उपलब्ध किये जा रहे हैं। बिल्डिंग ड्रीम्स फाउंडेशन टीम द्वारा तीन हजार फूड पैकेट्स कोविद मरीजों व उनके सहायक तक तथा 5 हजार फूड पैकेट्स मलिन बस्तियों तक पहुंचा चुकी है।
बिल्डिंग ड्रीम्स फाउंडेशन टीम से जुड़ी डा. सुरभि जायसवाल का कहना है कि हम सेवा के लिए 24 घंटे तत्पर है। कोविड काल का यह संघर्ष सफल बनाने के आकृति थापा, शशांक मितल, देहरादून seafarers welfare association, Raghav Juyal, Yashasvi Juyal, Veenapani Seksaria, Sandeep Chauhan, Shubham Kapruvaan, Kewal Pundir, Rajeev Punj आदि बहुत लोगों का योगदान रहा |
इस सकारात्मक कार्य में शशि, निधिशा, दिग्विजय, वंदना अग्रवाल, आकांक्षा, हिमांशु, जूही आदि सदस्य अपनी सार्थक भूमिका निभा रहे हैं |
Recent Comments