Tuesday, November 26, 2024
HomeNationalदेश में अचानक बढ़े कोरोना के मामले, केंद्र ने 8 राज्यों को...

देश में अचानक बढ़े कोरोना के मामले, केंद्र ने 8 राज्यों को दिए खास निर्देश

नई दिल्ली, देश के 14 शहरों में कोविड के मामलों में हुई अचानक वृद्धि को देखते हुए, केंद्र सरकार ने आठ राज्यों को पत्र लिखकर तत्काल उपाय करने का आग्रह किया है। केंद्र ने इन राज्यों से साफ कहा है कि कोरोना का प्रसार रोकने के लिए ‘कड़े कदम उठाइए’। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और झारखंड को पत्र लिखा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और झारखंड को पत्र लिखकर राज्यों को कोविड 19 परीक्षण बढ़ाने, अस्पताल स्तर की तैयारियों को मजबूत करने, टीकाकरण की गति और कवरेज बढ़ाने की सलाह दी है। केंद्र की ये चेतावनी ऐसे समय में आई है जब भारत में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में 13,154 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। गुरुवार को भारत में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 961 हो गए।

दिल्ली और मुंबई ने पिछले कुछ में कोरोना के मामलों में भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। यही नहीं गुड़गांव, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और अहमदाबाद समेत देश के अन्य शहरों भी मामलों में बढ़ोत्तरी देखी गई है। देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.76 प्रतिशत है जो पिछले 46 दिनों से 1 प्रतिशत से कम है। डेली पॉजिटिविटी रेट 1.10 प्रतिशत है जो पिछले 87 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है।

गंगासागर मेले पर नहीं लगेगा प्रतिबंध, क्या कुंभ के दौरान कोई रोक लगाई गई थी?: ममता बनर्जी

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हउए महाराष्ट्र पुलिस ने मुंबई में धारा 144 लागू कर दिया है। धारा 144 लगाने के बाद अब महानगर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान पुलिस ने 30 दिसंबर से सात जनवरी तक रेस्टोरेंट, होटल, बार, पब, रिसॉर्ट और क्लब सहित किसी भी बंद या खुली जगह में नए साल के जश्न, पार्टियों पर रोक लगा दी है।

source:oneindia.com

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments