Thursday, November 28, 2024
HomeStatesUttarakhandउत्तराखंड में कोरोना के फिर मामलों में होने लगी बढ़ोतरी, 24 नए...

उत्तराखंड में कोरोना के फिर मामलों में होने लगी बढ़ोतरी, 24 नए मामले

देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 24 नए मरीज मिले हैं। जबकि, 17 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे गए हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 118 पहुंच गई है। राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 1.54% है.उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 92,486 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 88,861 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.08% है। वहीं, इस साल अब तक 275 मरीजों की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटे के जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें देहरादून में 8 नए मरीज मिले हैं। जबकि अल्मोड़ा में 3, चंपावत में 1, हरिद्वार में 3, नैनीताल में 3, पौड़ी में 1, टिहरी में 2 और उधमसिंह नगर में 3 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा बाकी जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। वहीं, प्रदेश में पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं।
वैक्सीनेशन: प्रदेश में गुरुवार को 20,292 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 81,96,202 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 3,48,654 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है। जबकि 4,95,476 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 2,44,357 बच्चों को पहली डोज व 78,251 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments