Friday, January 10, 2025
HomeStatesUttar Pradeshup में तीन दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले,...

up में तीन दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, सीमावर्ती जनपदों को अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिनों से कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में राज्य कोरोना के 55 नए मामले मिले हैं. प्रशासन ने पड़ोसी राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण सीमावर्ती जिलों को अलर्ट जारी कर दिया है.

लखनऊ: राज्य में पिछले तीन दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 55 नए मामले मिले हैं. आसपास के राज्यों में मामले बढ़ने से सीमावर्ती जनपदों को अलर्ट जारी कर दिया गया है. बुधवार को 24 घंटे में 1 लाख 24 हजार से अधिक टेस्ट किए गए. इसमें 55 नए मामले मिले. 37 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. इससे पहले सोमवार को 17 और मंगलवार को 37 मरीज मिले थे.

यूपी में देश में अब तक सर्वाधिक 10 करोड़ 93 लाख से अधिक टेस्ट किए गए है. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक हैं. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं डेल्टा प्लस के सिर्फ दो ही मामले मिले थे: कोरोना की दूसरी लहर में डेल्टा प्लस के सिर्फ दो ही मामले मिले थे जबकि 90 फीसदी से ज्यादा मामले डेल्टा वैरिएंट के पाए गए थे. अब तीसरी लहर में 90 फीसदी मामले ओमिक्रोन वैरिएंट के पाए जा रहे हैं. 17 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसदी, 19 जनवरी को सबसे अधिक 7.78 फीसदी थी जो अब घटकर 0.02 फीसदी रह गई है.

अब तक 359 ओमिक्रोन के मरीज: 17 दिसंबर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई थी. ये महाराष्ट्र से आये थे. वहीं 25 दिसम्बर को रायबरेली की महिला में ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया था. यह महिला अमेरिका से आई थी. चार जनवरी को 23 मरीज मिले थे. अब तक कुल 526 सैंपल की जीन सीक्वेंसिंग की गई है. इसमें 359 ओमिक्रोन के मरीज पाए गए हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments