हरिद्वार 26 अगस्त (कुलभूषण) वार्ड नम्बर तीन मे स्थित षिव षक्ति आश्रम में में क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के संयोजन में 18 प्लस व 45 प्लस उम्र के लोगो को प्रथम व द्वितीय वैक्सीनेषन डोज लगाने के लिए षिविर का आयोजन किया गया। जिमें 335 लोगो को वैक्सीनेषन लगेायी गयी।
इस अवसर पर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता से ही कोरोना पर लगाम लगी है। जितना अधिक से अधिक टीकाकरण होगा उतना ही भविष्य में आने वाली तीसरी लहर का प्रभाव कम होगा।
उन्होेंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की प्रेरणा से उत्तरी हरिद्वार में अनेक शिविर आयोजित कर हजारों लोगों का टीकाकरण करवाया गया है। भविष्य में भी उत्तरी हरिद्वार में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा।
शहर व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार क्षेत्र के युवाओं के सहयोग से निरन्तर टीकाकरण शिविर का आयोजन हो रहा है उससे कोरोना महामारी पर लगाम कसेगी साथ ही साथ उसके प्रसार का खतरा भी कम होगा।
शिविर को सफल बनाने में सूर्यकान्त शर्मा धीरज झा मोहित प्रजापति नीरज शर्मा दिनेश शर्मा जनेश्वर त्यागी अंकुश भाटिया पंकज जोशी समेत अनेक भाजपा कार्यकत्र्ताआंे ने सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर स्वामी गिरिशानन्द स्वामी मुकेशानन्द स्वामी आनन्द स्वरूप शास्त्री सीताराम बड़ोनी रविप्रकाश मिश्रा श्यामसुन्दर शर्मा ने शिविर आयोजकों का उत्साहवर्द्धन किया।
Recent Comments