Saturday, January 4, 2025
HomeStatesUttarakhandकोरोना ब्रैकिंग : उत्तराखण्ड़ फिर बढ़ने लगा संक्रमण, आज मिले 585, राज्य...

कोरोना ब्रैकिंग : उत्तराखण्ड़ फिर बढ़ने लगा संक्रमण, आज मिले 585, राज्य 1146 संक्रमितों की हुई अबतक मौत

देहरादून(उत्तराखंड)।शनिवार को उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना के 500 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढकर 70,790 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 8 संक्रमितों की मौत होने की सूचना है। हालांकि आज पहचान में आए 585 कोरोना रोगिय़ों में से 458 संक्रमित स्वस्थ हुए और अब तक 64,851लोग संक्रमण मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके है और एक्टिव केस 4166 व संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 91.61% हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमितों के इलाज में जुटी है।
कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। लोगों को संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी रखने एवं मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। आज 12,262 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
आज 11,200 सेंपल नेगेटिव मिले, वहीं अब तक 11 लाख 65 हजार 218 सेंपल नेगेटिव हो चुके हैं य़ानी इतने प्रदेशवासिय़ों में कोरोना वाय़रस का संक्रमण न होने की पुष्टि हो चुकी है । 17,595सेंपलों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। 627 संक्रमित स्वस्थ होकर राज्य़ से बाहर जा चुके हैं, अब तक राज्य भर में 1,146 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments