Monday, January 6, 2025
HomeTrending Nowकोरोना ब्रैकिंग : राज्य बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीज, आज 355 नये...

कोरोना ब्रैकिंग : राज्य बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीज, आज 355 नये संक्रमित मिले, 11 की हुई मौत

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ अब धीरे धीरे फिर रफ्तार पकड़ रहा है, राज्य में बीते 24 घंटे में 11 मरीजों की मौत हुई और 355 नए संक्रमित मिले हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 72997 हो गई है। वहीं, 4682 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को 10805 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून, पिथौरागढ़, पौड़ी में संक्रमित मामले बढ़े हैं। आज देहरादून जिले में 128 कोरोना मरीज मिले हैं। पिथौरागढ़ में 51, पौड़ी में 39, हरिद्वार में 28, नैनीताल में 24, चमोली में 24, ऊधमसिंह नगर में 18, अल्मोड़ा में 14, टिहरी में नौ, बागेश्वर में छह, चंपावत में छह, उत्तरकाशी में पांच और रुद्रप्रयाग जिले में तीन संक्रमित मिले हैं। 11 संक्रमित मरीजों की मौतों में दून मेडिकल कॉलेज में दो, सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में दो, हिमालयन हॉस्पिटल में दो, महंत इंदिरेश हॉस्पिटल में दो, कैलाश हॉस्पिटल में एक, एम्स ऋषिकेश में एक, जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में एक मरीज ने दम तोड़ा है। मृतक संक्रमित मरीजों की संख्या 1196 हो गई है। वहीं, 317 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर 66464 मरीज ठीक हो चुके हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments