Friday, March 29, 2024
HomeStatesDelhiकेंद्र सरकार ने ऐसे WhatsApp मैसेज से सतर्क रहने की दी सलाह,...

केंद्र सरकार ने ऐसे WhatsApp मैसेज से सतर्क रहने की दी सलाह, भूलकर भी न करें क्लिक..जानिए आखिर क्यों…..

नई दिल्ली, कोरोना महामारी के बीच इन दिनों देश में एक व्हाट्सऐप मैसेज काफी सर्कुलेट हो रहा है. इस मैसेज में एक लिंक आपके साथ शेयर किया जाएगा जिसमें आपको लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाएगा. मैसेज में बताया गया होगा कि आपको कोरोना महामारी के इस दौर में सरकार की ओर से राहत फंड दिया जा रहा है.

जानिए आप कैसे इसे पा सकते हैं. अगर आपके व्हाट्सऐप पर कोई ऐसा मैसेज आया है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. सरकार की ओर से सभी यूजर्स को इस तरह के फेक मैसेज से सेचेत रहने की चेतावनी दी गई है. दरअसल ये फेक मैसेज है जिसे हैकर्स के द्वारा सर्कुलेट किया जा रहा है. हैकर्स इसका फायदा उठाकर आपको जाल में फसाने की कोशिश कर रहे हैं. आपको इस तरह के किसी भी मैसेज पर क्लिक करने से बचना है. सरकार भी समय समय पर यूजर्स को अलर्ट करती रहती है.

सरकार ने जारी किया अलर्ट
दरअसल सरकार की ओर से PIB Fact Check के ट्विटर हैंडल पर इस बारे में जानकारी दी गई है. इस ट्वीट में ऐसे किसी भी मैसेज को पूरी तरह से फेक बताया गया है. सरकार की ओर से कहा गया है कि कोविड 19 को लेकर ऐसा कोई फंड जारी नहीं किया है. ऐसे में यूजर्स को अलर्ट रहने की जरूरत है. ट्वीट में स्पष्ट किया गया है कि गलती से भी इस मैसेज को किसी को फारवर्ड न करें. इसके अलावा ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी गई है. सरकार ने चेतावनी दी है कि इस तरह के मैसेज आपके फोन को हैक कर सकते हैं. आपका डाटा चोरी कर बैंक अकाउंट में भी सेंध लगा सकते हैं.

फेक मैसेज को फारवर्ड करने से बचें
आपको बता दें कि इस मैसेज में केंद्र सरकार की ओर से कोविड-19 फंड के तौर पर सभी नागरिकों को 1.30 लाख रुपये भुगतान का आदेश देने की बात कही गई है. इसमें 18 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों को फंड मिलने की बात कही गई है. लेकन, ये मैसेज पूरी तरह से फेक है. मैसेज के साथ भेजे गए लिंक पर क्लिक करके फंड के लिए वेरिफाई करने की बात कही गई है.

फर्जी मैसेज से कैसे बचें?
वॉट्सऐप पर ऐसे फर्जी मैसेज को लेकर समय-समय पर अलर्ट जारी किया जाता है.
1-आपको ऐसे मैसेज का शिकार बनने से बचने के लिए बहुत सतर्क रहने की जरूरत है.
2-वॉट्सऐप पर किसी Unknown नंबर से आए मैसेज पर विश्वास न करें.
3-हर लिंक पर क्लिक करने से बचे.
4- किसी को भी ऐसी मैसेज फारवर्ड न करें.
5- किसी से भी वॉट्सऐप पर अकाउंट डिटेल्स शेयर न करें.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments