Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowकोरोना ब्रैकिंग : उत्तराखंड़ में 24 घंटे के अंदर मिले 584 नए...

कोरोना ब्रैकिंग : उत्तराखंड़ में 24 घंटे के अंदर मिले 584 नए संक्रमित, नौ मरीजों की मौत

देहरादून, उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के अंदर प्रदेश में 584 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 9 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 85853 हो गया है। वहीं, 6074 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। प्रदेश में अब तक 1408 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज 556 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिला कर 77326 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अबतक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1408 पहुंचा गया | राज्य में कोरोना संक्रमितों की जनपदवार आंकड़े,
देहरादून199
हरिद्वार29 पौड़ी35
उत्तकासी33
टिहरी35 बागेश्वर05
नैनीताल125 अलमोड़ा18
पिथौरागढ़15
उधमसिंह नगर40
रुद्रप्रयाग18 चंपावत18 चमोली14

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments