Saturday, December 28, 2024
HomeTrending Nowकोरोना ब्रैकिंग : उत्तराखण्ड़ में 361 नए संक्रमित मिले

कोरोना ब्रैकिंग : उत्तराखण्ड़ में 361 नए संक्रमित मिले

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बीते 24 घंटे के भीतर 361 नए संक्रमित मिले संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है। कुल संक्रमितों की संख्या 91281 हो गई है। जबकि आज छह लोगों की मौत इस संक्रमण के कारण हुई है वही आज 492 लोग विभिन्न अस्पतालों से अपना इलाज करा कर घर पहुंचे हैं

साथ ही अभी तक विभिन्न अस्पतालों में 4577 लोग अपना इलाज करा रहे हैं इस तरह राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या 1515 हो गई है।1 जनवरी इस 21 को नववर्ष के पहले दिन आज अल्मोड़ा में 10 लोग पॉजिटिव पाए गए, जबकि बागेश्वर में तीन चमोली में एक चंपावत में 17 देहरादून में 124 हरिद्वार में 32 नैनीताल में 87 पौड़ी गढ़वाल में अट्ठारह पिथौरागढ़ में 16 रुद्रप्रयाग में 8 तेरी गढ़वाल में दो उधम सिंह नगर में 26 तथा उत्तरकाशी में 17 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments