Friday, January 10, 2025
HomeStatesUttarakhandकोरोना ब्रैकिंग : उत्तराखण्ड़ में फिर कोरोना विस्फोट, आज मिले 4759 मामले,...

कोरोना ब्रैकिंग : उत्तराखण्ड़ में फिर कोरोना विस्फोट, आज मिले 4759 मामले, दून में 1802 संक्रमित मिले

देहरादून,  शनिवार को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:00 बजे के बुलेटिन के अनुसार आज राज्य मे 4759 नये मामले सामने आये हैं,और राज्य में आज किसी 7 संक्रमित की मौत हुई है। हालांकि, अबतक उत्तराखंड में 7475 लोगों की मौत हो चुकी है।उत्तराखण्ड़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 396674 हो गयी है. प्रदेश में आज 7 लोगो की मौत हुई तो उत्तराखंड में एक्टिव केस की संख्या 28907 है तो वहीँ आज 2712 लोग रिकवर भी हुए है. आपको बताते चले अभी तक उत्तराखंड राज्य के जनपद अल्मोड़ा 143, बागेश्वर 120, चमोली 243, चम्पावत 112, देहरादून 1802, हरिद्वार 607, नैनीताल 565, पौड़ी 259, पिथौरागढ़ 176, रुद्रप्रयाग 159, टिहरी 108, उधमसिंह नगर 395 और उत्तरकाशी में 70 मरीज मिले हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments