Monday, January 13, 2025
HomeTrending Nowकोरोना : उत्तराखण्ड़ में आज मिले 112 नये संक्रमित, पांच की मौत,...

कोरोना : उत्तराखण्ड़ में आज मिले 112 नये संक्रमित, पांच की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 94803 पहुँचा

देहरादून, उत्तराखंड में पिछले एक हफ्ते से कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे ढ़ीली पड़ रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 112 नए संक्रमित मिले हैं और पांच मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या 1611 पहुंच गई है। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 94803 हो गया है।

जबकि 2354 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार को 8515 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में 59, चमोली में छह, चंपावत में तीन, हरिद्वार में 11, नैनीताल में 16, रुद्रप्रयाग में तीन, ऊधमसिंहनगर 13 और उत्तरकाशी में एक नया मरीज मिला है। वहीं, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़ और टिहरी गढ़वाल में रविवार को एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला।
आज रविवार को 98 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। इन्हें मिला कर अब तक 89552 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। साथ ही रिकवरी दर 94.46 फीसदी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments