देहरादून, नये साल के आगमन पर शराब पीने वालों के लिये अच्छी खबर है, उत्तराखंड में आज 30 दिसंबर 2022 से 2 जनवरी 2023 तक शराब के ठेके 24 घंटे खुले रहेंगे। उत्तराखंड शासन द्वारा यह आदेश जारी कर दिया गया है। कुल मिलाकर उत्तराखंड राज्य में 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक सभी शराब के ठेके 24 घंटे खुले रहेंगे। दरअसल उत्तराखंड में नए साल के अवसर पर लाखों की संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। पर्यटकों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए उत्तराखंड में 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक सभी खाने-पीने की दुकानें होटल ढाबा और रेस्टोरेंट 24 घंटे खोले जा सकेंगे। ऐसे में आबकारी सचिव ने भी शराब के शौकीनों के मन की बात पूरी कर ली। बकायदा आदेश जारी किया गया है और लिखा गया है की 24 घंटे शराब की दुकानें खुली रहेंगी। कुल मिलाकर कहे हैं तो नए साल के मौके पर आबकारी विभाग ने भी उत्तराखंड में शराब के शौकीनों को बड़ा तोहफा दे दिया है। हालांकि शासन द्वारा यह भी कहा गया है कि सुसंगत नियमों का पालन हर हाल में किया जाए।
नए साल पर 24 घंटे खुले रहेंगे होटल, रेस्टोरेंट, करना होगा नियमों का पालन
देहरादून, सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए नववर्ष के दृष्टिगत उत्तराखण्ड राज्य में पर्यटकों के अत्यधिक संख्या में आने की संभावना को देखते हुए सभी होटल/रेस्टोरेंट, ढावे, चाय व खान-पान की अन्य दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी। इस संबंध में अपर सचिव सी० रवि शंकर ने आदेश जारी किया है।
अपर सचिव सी० रवि शंकर द्वारा जारी किए गए आदेश में नववर्ष 2023 के दृष्टिगत उत्तराखण्ड राज्य में पर्यटकों के अत्यधिक संख्या में आने की संभावना है।
पर्यटकों को सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु दिनांक 30 दिसम्बर, 2022 से दिनांक 02 जनवरी, 2023 तक जनहित में उत्तराखण्ड राज्य के सभी होटल / रेस्टोरेंट, ढावे, चाय व खान-पान की अन्य दुकानें 24 घण्टे खुला रखने की इस शर्त के साथ अनुमति दी जाती है कि सुसंगत नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।
बेघर होने से डरे गफूर बस्ती, बनभूलपुरा के लोगों ने निकाला कैंडल मार्च
हल्द्वानी, रेलवे जमीन पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के विरोध में गुरुवार को बनभूलपुरा के लोगों ने कैंडिल मार्च निकाला। शांतिपूर्ण ढंग से निकाले गए कैंडिल मार्च में लोगों ने सरकार से उन्हें न्याय दिलाने की मांग की। साथ ही कहा कि अगर उन्हें हटाना ही है तो उनके पुनर्वास की व्यवस्था पहले की जाए।
बता दें कि बुधवार को रेलवे की जमीन पर कार्यवाही के पहले चरण में रेलवे और प्रशासन की टीम ने सीमांकन का काम किया। इसी को लेकर बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक क्षेत्र की जनता सड़क पर बैठी रही। महिलाएं, स्कूली बच्चे सभी ध्रने में शामिल रहे और सरकार से उन्हें बेघर न करने की मांग करते रहे। इसी को लेकर गुरूवार की शाम को पांच बजे लाइन नंबर 17 चोरगलिया रोड स्थित मुजाहिद चौक पर बनभूलपुरा के लोग एकत्रित हुए और उन्होंने वहां से ताज चौराहे तक कैंडिल मार्च निकाला गया।
कैंडिल मार्च में क्षेत्र के बड़े बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे शामिल रहे। मुजाहिद चौक से शुरू हुआ कैंडिल मार्च लाइन नंबर 1 स्थित ताज चौराहे पर पहुंचा। कैंडिल मार्च को समर्थन देने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, विधायक सुमित हृदयेश, खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, जसपुर आदेश चौहान, जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, सपा नेता अब्दुल मतीन सिद्दीकी युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू समेत तमाम नेताओं ने अपना समर्थन दिया।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि वह बनभूलपुरा की जनता के साथ हैं। उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि क्षेत्रवासियों को किस भी सूरत में उजड़ने नहीं दिया जाएगा। सरकार उनके साथ अन्याय कर रही है और कांग्रेस उनकी आवाज बनकर उभरेगी। विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि कांग्रेस उनके लिए न्याय की लड़ाई लड़ेगी।
उन्हें किसी भी सूरत में उजड़ने नहीं दिया जाएगा। यहां की जनता के साथ हो रहे अन्याय का बदला जरूर लिया जाएगा। भुवन कापड़ी और आदेश चौहान ने भी यहां की जनता को भरोसा दिलाया कि वह उन्हें किसी भी सूरत में उजड़ने नही देंगे।
वहीं अब्दुल मतीन सिद्दीकी और शुएब अहमद ने भी कहा कि जब उनके पुरखे यहीं पर रहते आए हैं तो यह जमीन रेलवे की कैसे हो गई। उन्होंने न्याय व्यवस्था पर भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है और आशा है कि फैसला उनके पक्ष में आए।
प्रधान महालेखाकार उत्तराखंड पहुंचे अल्मोड़ा, अधिकारियों के साथ पीएमजीएसवाई की सड़कों, टीआरसी आदि कार्यों के बारे में की चर्चा
अल्मोड़ा, प्रधान महालेखाकार उत्तराखंड , परविंद्र यादव ने आज अल्मोड़ा पहुंचकर जिलाधिकारी वंदना तथा पर्यटन, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना, कुमाऊं मंडल विकास निगम के अधिकारियों साथ बैठक कर पीएमजीएसवाई की सड़कों, टीआरसी आदि कार्यों के बारे में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने सड़कों आदि के निर्माण में आने वाली समस्याओं एवं चुनौतियों के बारे में अधिकारियों के साथ चर्चा की ।
इस दौरान श्री यादव ने कहा कि विभागीय अधिकारियों के साथ कार्यों की गतिशीलता हेतु बैठक की गई है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों द्वारा बताई गई समस्याओं से शासन, एवं निदेशालय स्तर के अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा, जिससे उनका समाधान हो सके एवं कार्यों की गतिशीलता में तेजी आ सके |
Recent Comments