Friday, January 10, 2025
HomeStatesUttarakhandदो सूत्री मांगे पूरी न हुई तो संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी करेंगे भूख...

दो सूत्री मांगे पूरी न हुई तो संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी करेंगे भूख हड़ताल

(मिर्ज़ा वसीम)

हरिद्वार, एक ओर जहां वैश्विक महामारी कोविड काल में स्वास्थ्य विभाग में तैनात संविदा कर्मचारियों ने दिन रात ड्यूटी कर कोरोना के मरीज़ों की देख रेख की है। वहीं दूसरी और उत्तराखण्ड सरकार इन सविदा कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार करने पर आमादा है।

दअरसल पूरा मामला भगवानपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी के लोगों का है। जहां पिछले एक सप्ताह से धरने पर बैठे हुऐ है। वहीं कर्मचारियों का कहना है कि यदि हरियाणा की तर्ज़ पर हमारा ग्रेड व अन्य मांगे पूरी नही हुई तो हम सरकार बनाना भी जानते है और सरकार बिगड़ना भी जानते है। साथ ही साथ कर्मचारियों ने बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से मांगों को लेकर सकारात्मक वार्ता हुई | जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य निदेशक को मामले का शीघ्र निपटारा करने का आदेश भी दिया। जबकि कोविड की लहर में सभी कर्मचारियों ने मिलकर कोविड का सामना किया। लेकिन उत्तराखण्ड सरकार सिर्फ और सिर्फ परमानेंट चिकित्सकों को ही 10 हजार रूपये का प्रोत्साहन देकर सम्मान किया और संविदा कर्मचारियों के सम्मान को आश्वासन देकर ठंडे बस्ते में डाल दिया। वही मौजूद एनम सुमन लता का कहना है कि सरकार हमारे लिये जाग नहीं रही है।बल्कि हमारे लिए सोई हुई है।अगर जल्द ही प्रदेश सरकार हमारी दो सूत्री मांगों को पूरा नही करती तो हम भूख हड़ताल से भी गुरेज नहीं करेंगे।

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला का अनुबंध निरस्त कराने की मांग : उक्रांद प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री से मिला

देहरादून (डोईवाला), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला का अनुबंध निरस्त कराने की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल का प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत से यमुना कालोनी स्थित उनके आवास पर मिला। उन्होंने काबीना मंत्री को ज्ञापन देकर उनकी मांग पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की।

मुलाकात के दौरान उक्रांद के प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री को अस्पताल के अनुबंध के चलते डोईवाला की जनता को हो रही परेशानियों से अवगत कराया। उक्रांद के डोईवाला विधानसभा प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने उनकी बात को बहुत ध्यान से सुना और सचिव को इस मामले में जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सेमवाल ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने जल्द ही धरना स्थल पर आने का आश्वासन दिया और कहा कि यदि अनुबंध के अनुसार हिमालयन अस्पताल ने सेवाएं नहीं दी है तो अनुबंध निरस्त किया जाएगा। वहीं दूसरी उक्रांद के जिलाध्यक्ष संजय डोभाल को बेमियादी अनशन चौथे दिन भी जारी था।

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी 90 वर्षीय गिरधार गिरधारी लाल नैथानी ने बताया कि यदि तत्काल अनुबंध निरस्त नहीं हुआ तो वह आगामी सोमवार से विधानसभा परिसर के बाहर अनशन पर बैठेंगे।आंदोलन में समर्थन देने के लिए आए किसान सभा के लीडर जाहिद अंजुम ने कहा कि यदि सरकार ने अनुबंध निरस्त नहीं किया तो इस आंदोलन को निर्णायक आंदोलन बनाया जाएगा। गांव से लगभग छह दर्जन से भी अधिक लोग और संस्थाओं के प्रतिनिधि भी आंदोलन को समर्थन देने के लिए आए । धरना देने वालों में हरबंस सिंह, मनीष सैनी, पंचम सिंह पवार, मंसाराम उनियाल, विजय जोशी, संजय सेमवाल, राजिदर कौर, राजेंद्र सिंह नेगी, पेशकार गौतम आदि शामिल थे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments