Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandउपभोक्ता हर खरीद का बिल जरूर लें: वित्त मंत्री

उपभोक्ता हर खरीद का बिल जरूर लें: वित्त मंत्री

देहरादून(आरएनएस)। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बिल लाओ-ईनाम पाओ योजना के तहत गुरूवार को 15 वें और 16 वें लकी ड्रा की घोषणा की। इस योजना के तहत अब तक 14 ड्रा निकाले जा चुके हैं। हर ड्रा में पंद्रह सौ चुने गए उपभोक्ताओं को पुरस्कार दिए जाते हैं। विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत अब तक 83 हजार 325 उपभोक्ता रजिस्टर्ड हुए है। इन उपभोक्तओं द्वारा करीब 241.76 करोड़ मूल्य के 5.73 लाख बिल राज्य कर विभाग के एप पर अपलोड किये गये। इस मौके पर वित्त मंत्री ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की कि हर खरीद का बिल जरूर लें। कर चुकाकर भी वो और व्यापारी राज्य की सेवा और राज्य के विकास में योगदान देने का काम कर रहे हैं। वित्त मंत्री राजस्व प्रगति के आंकड़े भी साझा किया। कहा कि पिछले साल वर्ष 2022-23 में फरवरी तक 6807 करोड़ राजस्व मिला था। जो कि इस साल इसी अवधि में बढ़कर 7623 करोड़ हो चुका है। यह पिछले साल के मुकाबले 12 फीसदी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 के लिए राज्य कर विभाग के लिए राजस्व लक्ष्य 8787 करोड़ रखा गया है। अब तक 7623 करोड़ रुपये प्राप्त किए जा चुके हैं। यह राजस्व लक्ष्य का 94.68 प्रतिशत है।
लकी ड्रा के दौरान राज्य कर आयुक्त डॉ. अहमद इकबाल, अपर आयुक्त आईएस बृजवाल, अपर आयुक्त अनिल सिंह, अमित गुप्ता, संयुक्त आयुक्त अनुराग मिश्रा, एसएस तिरुवा, संयुक्त आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments