भारत के संविधान के शिल्पकार भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. बी. आर. अम्बेडकर को कोटि कोटि नमन
देहरादून। संविधान दिवस के उपलक्ष में उत्तराखंड वाल्मीकि कल्याण समिति द्वारा घंटा घर देहरादून में समिति के सभी पदाधिकारी गणों ने उपस्थित होकर बाबा भीमराव अंबेडकर की स्मारक पर माल्या अर्पण कर पुष्प गुज अर्पण कर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी ।
इस अवसर पर बोलते हुए डॉ बबीता सहोत्रा ने कहा कि भारत का संविधान सर्वोच्च संविधान है 26 नवंबर 1949 को पारित हुआ उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी एक अर्थशास्त्री राजनीतिज्ञ समाज सुधारक से उन्होंने श्रमिकों मजदूरों वह महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी आज जो दलितों महिलाओं व मजदूरों को अधिकार मिले हुए हैं वाह डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर जी की ही देन है।
इस अवसर पर समिति की प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर बबीता सहोत्रा, संरक्षक पार्षद योगेश घाघट, विजय कुमार, सतीश आजाद वा जिला अध्यक्ष नितिन गोदियाल के नेतृत्व में कार्यक्रम रखा गया जिसमें प्रदेश महामंत्री राजीव गोदियाल प्रदेश महामंत्री धीरज गोदियाल सचिव, जॉनी घड़ियाल प्रदेश कोषाध्यक्ष, अजय घाघट, जिला महामंत्री श्री राजीव करोटिया, जिला महामंत्री राजा गोदियाल जिला उपाध्यक्ष, रोहित गोदियाल जिला मंत्री निखिल चौहान शुभम गोदियाल, अवधेश राय विकास गोदियाल साहिल चौटाला जिला सदस्य श्रीमती राखी रविंदर सिलवान सतपाल चौहान विशाल चौहान रितिक भाई सौरभ राय जिला मीडिया प्रभारी सुभाष बाल्मीकि आदि सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
Recent Comments