Saturday, January 18, 2025
HomeTrending Nowसुभाष घाट पर आरटीपीसीआर घोटाले को लेकर काँग्रेसजन आज करेगें उपवास करेगें

सुभाष घाट पर आरटीपीसीआर घोटाले को लेकर काँग्रेसजन आज करेगें उपवास करेगें

हरिद्वार 24 जून (कुलभूषण)  प्रदेष भाजपा सरकार पर  कुम्भ मेले के दौरान हुए आरटीपीसीआर जांच घोटले को लेकर हमला तेज करते हुए कांग्रेस पार्टी षीर्श नेताओ के साथ घेरने के लिए 25 जून को हरकी पैडी के पास स्थित सुभाश घाट पर एक दिवसीय उपवास करने जा रही है इस प्रर्दषन के दौरान प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह व कांग्रेस के प्रदेष प्रभारी उपस्थित रहेगें यह जानकारी महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने दी

उन्होने बताया की कंाग्रेस पार्टी गांधी गिरी के माध्यम से अपना विरोध प्रकट कर भाजपा की कारगुजारियो को जनता के सामने लाने के लिए उपवास का आयोजन कर रही है जिसमें पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष के साथ प्रदेष प्रभारी  देवेन्द्र यादव सहित विभिन्न वरिश्ठ नेता उपवास में प्रतिभाग करेगें
उन्होने कहा कि प्रदेष सरकार के घोटालो व जनविरोधी नीतियो को लेकर कंाग्रेसजन गंगा के तट से आहावान करते हुए जनजन तक इन घोटालो की जानकारी पहुचा लोगो को जागरूक करते हुए इन भश्टाचारो में लिप्त दोशियो को दंण्डित किये जाने की मांग को लेकर आन्दोलन करेगें जिससे की प्रदेष सरकार की विफलताओ को उजागर किया जा सके

उन्होने कहा की कांग्रेस अहिंसावादी नीतियो में विष्वास रख जनआन्दोलन के माध्यम से जनता की आवाज को उठाने का काम करती रही है कंाग्रेस गाधीवादी विचार धारा पर चलकर घोटलो की सरकार के विरोध में अपना आन्दोलन जारी रख्ेागी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments