Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandगैस पेट्रोल के बढ़ते दामों के विरोध में सड़कों पर उतरे कांग्रेसजन

गैस पेट्रोल के बढ़ते दामों के विरोध में सड़कों पर उतरे कांग्रेसजन

हरिद्वार  (कुलभूषण) महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के तत्वधान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लगातार गैस पेट्रोल.डीजल पर बनाए जा रहे मूल्यों के खिलाफ तथा बढ़ती महंगाई के खिलाफ कई स्थानों पर गैस सिलेंडर को माला पहनाकर धरना दिया।प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि कांग्रेस ने कहा था यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो हम 500 का गैस सिलेंडर देंगे। आज भाजपा सरकार ने आते ही गैस पर 50 बढ़ा दिए केंद्र सरकार द्वारा पिछले10 दिनों से गैस. पेट्रोल.डीजल पर 80पैसे प्रतिदिन बढ़ाकर जनता के जेबों पर डाका डालने का काम किया जा रहा है।

महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवालने कहा कि प्रदेश के चुनाव के दौरान केंद्र सरकार ने कहा था कि गैस पेट्रोल के मूल्य लगातार बढ़ रहे हैं हमें भी बढाने होंगे।परंतु चुनाव में जीत होने पर भाजपा के हौसले बुलंद हो गए। और गैस पेट्रोल डीजल के साथ सभी रोजमर्रा सामानों पर लगातार मूल्य बढ़ने शुरू हो गए।आज एआईसीसी व पीसीसी के निर्देश पर 31 मार्च से कांग्रेस सड़कों पर आ गई है कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार को विवश करेगी की जनता का उत्पीड़न बंद करें तथा लगातार हो रही बेतहाशा वृद्धि को रोकने का कार्य करें।भाजपा को जनता का उत्पीड़न नहीं करने देंगे। कनखल ब्लॉक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल व प्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी ने अपने कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। तथा गैस सिलेंडर को माला पहनाकर नारेबाजी की ।
देवपुरा नगर निगम चौक में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार की जमकर आलोचना की
सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा की केंद्र सरकार ने पेट्रोल और गैस के दाम कम कर दिए थे और अब विधानसभा चुनाव के बाद फिर से पेट्रोल और गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर जनता के साथ छल किया है
अमरीश विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक मुरली मनोहर ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता महंगाई और केंद्र की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क पर लगातार उतरेंगे और जन भावनाओं को उठाते रहेंगे इस अवसर पर बिजली विभाग की यूनियन के नेता अशोक टंडन एकांग्रेस के वरिष्ठ नेता बलजीत सिंहए नगर पालिका कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष मुकुल जोशी एकांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोम त्यागीए पूर्व सभासद अमन गर्ग समेत कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद थे
26एभेल रानीपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रहे राजबीर सिंह के कार्यालय से विरोध प्रदर्शन का आगाज किया गया।जिसमे बढ़ती महंगाई के विरोध में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने जम कर प्रदर्शन किया गया।इस विरोध प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए 26एभेल रानीपुर विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी रहे राजबीर सिंह ने कहा कि आज जनता के सामने भाजपा सरकार का आम जन विरोधी चेहरा सामने आ चुका है।चुनाव के समय मंहगाई पर नियंत्रण का इनका वादा पूर्व की भांति एक छलावा ही सिद्ध हुआ है।लगातार बढ़ रही रसोई गैसएडीजल एपैट्रोल ओर खाद्य वस्तुओं की कीमतें इनकी गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार विरोधी नीतियों की परिचायक है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments