Sunday, January 12, 2025
HomeTrending Nowभाजपा की किसान रैली के खिलाफ गरजे काँग्रेसी

भाजपा की किसान रैली के खिलाफ गरजे काँग्रेसी

( विजय आहूजा) रुद्रपुर(उधम सिंह नगर), भाजपा द्वारा आयोजित किसान रैली के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीडी चौक पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया।कांग्रेस नेताओं ने भाजपा की किसान रैली को छलावा रैली करार दिया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हिमांशु गाबा ने कहा कि पूरे देश में किसान कृषि कानूनों का विरोध कर रहे है ।

ऐसे में भाजपा द्वारा रुद्रपुर में रैली कर किसानों के घावों को कुरेदने का कार्य किया है।
पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा नें कहा कि भाजपा द्वारा इस रैली में अपने कार्यकर्ताओं को किसान के रूप में शामिल कर लोगों को धोखा दिया जा रहा है ।

सभा का संचालन कांग्रेस जिला महासचिव सुशील गावा ने किया ।इस दौरान प्रदेश सचिव नंदलाल प्रसाद , पार्षद सचिन मुंजाल, पवन वर्मा, मनीष गोस्वामी, गौरव गांधी, विजय मंडल, ओंकार सिंह ढिल्लों, प्रदीप यादव, समरवीर सिंह सीटू, विकास विश्वास, चंद्रशेखर ओझा, नंदसेखर गाँगुली, लवली भाई, भुवन चंद्र अवस्थी, विशु गगनेजा, श्रवण गुप्ता, राकेश कुमार, संजय, अमर पाल, नंदकिशोर, हरपाल सिंह , आशीष यादव , अरुण सम्राट, राकेश चौधरी आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments