Friday, January 17, 2025
HomeStatesUttarakhandकांग्रेसजनों ने दी वैद्य सोमदत्त को श्रद्धांजलि

कांग्रेसजनों ने दी वैद्य सोमदत्त को श्रद्धांजलि

हरिद्वार 10 मई (कुलभूषण)  वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा अविभाजित उत्तर प्रदेश  उत्तराखंड के समय हरिद्वार के लंबे समय तक कांग्रेस के अध्यक्ष रहे वैद्य सोमदत्त शर्मा का 102 वर्ष की आयु में 9 मार्च  को निधन हो गया है।महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार वैद्य   सोमदत्त शर्मा के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करती है।

प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल मेयर अनीता शर्मा महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल पूर्व विधायक अमरीश कुमार प्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी महिला जिलाध्यक्ष विमला पांडे पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी नईम कुरैशी मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा मकबूल कुरैशी अपने श्रृद्वासुमन अर्पित करते हुए श्रृद्वाजंलि दी  तथा कहा की कांग्रेस पार्टी ने अपना एक स्तंभ खो दिया है वैद्ध जी के जाने से कांग्रेस को जो क्षति हुई है उसकी पूर्ति करना अत्यंत कठिन है।सभी ने वैध जी के परिवार को अपार दुख सहने की मां गंगा से प्रार्थना की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments