Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowविपक्षी सांसदों के निलंबन के विरोध में कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच,...

विपक्षी सांसदों के निलंबन के विरोध में कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच, हल्की नोंक झोंक के बीच कई कार्यकर्ता गिरफ्तार

“प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सड़क पर लेटे तो पूर्व सीएम हरीश रावत भी कुर्सी डालकर सड़क पर बैठे”

देहरादून(एल मोहन लखेड़ा), विपक्षी सांसदों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस ने आज राजभवन कूच किया। कांग्रेस मुख्यालय से निकाले गये जलूस को हाथीबड़कला बैरियर पर पुलिस ने रोक दिया, इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोंक-झोंक भी हुई। पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार करना शुरू किया तो कार्यकर्ता पुलिस वाहनों के आगे लेट गए।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत कूच में शामिल वाम दलों और सपा नेताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गए। जिन्हें शाम को छोड़ दिया गया।May be an image of 1 person, crowd and text
राजभवन कूच के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता सुबह से जुटने शुरू हो गए थे। दोपहर में 11 बजे पार्टी मुख्यालय से राजभवन कूच शुरू हुआ तो जुलूस में समाजवादी पार्टी और वाम दलों के नेता भी शामिल हो गए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अगुवाई में जुलूस हाथीबड़कला पहुंचा तो पुलिस ने डबल बैरकेडिंग लगाकर राजभवन कूच को रोक दिया। इससे आक्रोशित कार्यकर्ता पुलिस से उलझने लगे और वह बैरिकेडिंग पर चढ़ गए। कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं को भी बैरिकेडिंग पर चढ़ा दिया। यहां करीब डेढ़ घंटे तक कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। पुलिस नेताओं को बैरिकेडिंग से उतार कर हटाने लगी तो तीखी नोंक-झोंक शुरू हो गई। खुद करन माहरा सड़क पर लेट गए। पूर्व सीएम हरीश रावत भी कुर्सी डालकर सड़क पर बैठ गए। बाद में पुलिस ने गिरफ्तारी शुरू कर नेताओं को वाहन में बैठाना शुरू किया तो कार्यकर्ता पुलिस वाहनों के आगे लेट गए। पुलिस उन्हें भी उठाकर वाहनों में ले गई। कांग्रेस के प्रमुख नेताओं समेत 70 से अधिक गिरफ्तार किए गए कार्यकर्ता पुलिस लाइन ले जाए गए। जिन्हें शाम को छोड़ दिया गया।May be an image of one or more people, flag, crowd and text
वहीं ॠषिकेश के कांग्रेसियों ने सांसदों को निलंबित किए जाने पर नाराजगी जताई। निलंबन के विरोध में ऋषिकेश से देहरादून राजभवन कूच करने से पहले प्रदर्शन किया। शुक्रवार को दून मार्ग पर कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए। महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार संसद की सुरक्षा के सवाल पर जवाब देने से डर रही है। संसद में सवाल करने वाले विपक्षी सांसदों को निलंबित किया जा रहा है। जिस सांसद ने संसद में घुसे लोगों को पास दिये, उस सांसद पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसे सरकार की तानाशाही करार दिया। सेवादल नेता चंदन पंवार ने कहा कि संसद से निलंबित किए गए सांसदों के समर्थन और केंद्र सरकार के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में राजभवन का घेराव किया जा रहा है।May be an image of 1 person and crowd

May be an image of 7 people, crowd and text that says 'TATA'

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments