Friday, January 17, 2025
HomeTrending Nowकांग्रेसियों  ने किया बुद्धि शुद्धि हवन

कांग्रेसियों  ने किया बुद्धि शुद्धि हवन

हरिद्वार 8 अप्रैल (कुलभूषण ) ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के तत्वधान में मुख्यमंत्री की बुद्धि शुद्धि के लिए गंगा घाट पर हवन का आयोजन किया और माँ गंगा से मुख्यमंत्री की सामान्य ज्ञानवर्धि के लिए प्रार्थना की
नगर अध्यक्ष रवि कश्यप ने कहा के प्रदेश में वर्तमान डबल इंजन अपनी पटरी से उतर चुका है और बे सरपेर के बयानों की सिटियो पर सिटिया बजाये जा रहा ह कभी प्रदेश के मुखिया नरेंद्र मोदी की तुलना भगवन श्री राम से कर देते है कभी लड़कियों के पहनावे के बारे में टिपणी करते है

और कभी भारत को अमेरिका का 200 वर्ष गुलाम रहा बता देते है और अब इन्होंने बनारस में कुंभ करवाने की योजना बना डाली है इसलिए हम सब विरोध स्वरूप यहाँ इकठा हो के मुख्यमंत्री की बुद्धिशुद्धि के लिए हवन कर रहे ह एवं माँ गंगा से प्रार्थना     करते है के माँ गंगा मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि दें      कि वह उल फिजूल के बयानों में ना पड़ के प्रदेश की जनता व् व्यपारियो की उन्नति के लिए कार्य करे क्योंकि वैसे भी प्रदेश की जनता प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है

आशीष शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के बयानों से लगता है के अभी उनको यह विश्वास नही हुआ है      िक वह अब प्रदेश के मुखिया बन गए है मुख्यमंत्री को चाहिए की हरिद्वार में हो रहे कुंभ में जो अव्यवस्थाएं है उसको सुधरे और कुंभ को और भव्य और दिव्य बनाने पर काम किया जाये नही तो वो दिन दूर नही जब प्रदेश की जनता सड़को पर उतर कर मुख्यमंत्री और भाजपा का विरोध करने पर मजबूर हो जाएंगी कार्यक्रम में नीलाम शर्मा प्रकाश भटट अनंत पांडेय  विजय कुमार रमेश कुमार शानू गिरी श्याम गुप्ता ओम प्रकाश शर्मा अनिल शर्मा उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments