Tuesday, December 24, 2024
HomeStatesUttarakhandकर्मकार बोर्ड पंजीकरण में फर्जीवाड़े का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप

कर्मकार बोर्ड पंजीकरण में फर्जीवाड़े का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप

देहरादून, कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को उत्तराखंड भवन एवं सन्ननिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सचिव से मिला। नेहरू कॉलोनी स्थित कार्यालय में उन्हें ज्ञापन सौंपकर कर्मकार बोर्ड की कार्यप्रणाली में सुधार लाने का अनुरोध किया।

देहरादून महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा और कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में कांग्रेसजनों का एक प्रतिनिधिमंडल कर्मकार बोर्ड सचिव से मिला। सचिव को सौंपे ज्ञापन में शर्मा ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने फर्जी मजदूरों के रजिस्ट्रेशन कराए हैं। देहरादून में रजिस्ट्रेशनों की जांच कराने की मांग करते हुए जरूरतमंदों को इसका लाभ देने की मांग उठाई। आरोप लगाया कि फर्जीवाड़े से वास्तविक श्रमिकों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। यह वास्तविक मजदूरों के साथ धोखा है। बोर्ड मे आपसी झगड़ों के चलते पिछले एक वर्ष से काम ठप पड़े हैं।

मजदूरों को सामान का वितरण नहीं हो पा रहा। ट्रेनिंग कार्यक्रमों को भी अभी तक शुरू नहीं किया गया है। अनुदान का भी अता-पता नहीं है, पूर्व विधायक राजकुमार नें कहा कि कांग्रेस सरकार में श्रमिक कार्ड की सुविधा शुरू की गई थी। इसमें कई योजनाओं का लाभ दिया जाता था। यह सुविधाएं बंद हैं। उन्होंने कहा कि कर्मकार कल्याण बोर्ड की कार्यप्रणाली को सुधार किया जाए, अन्यथा कांग्रेस को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश सचिव शांति रावत, पार्षद अमित भंडारी, प्रदेश सचिव सोम वाल्मीकि, प्रदेश सचिव सुनीत राठौर, विजय कुमार गुप्ता, मोहित कुमार आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments