Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowपेयजल समस्या पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया खाली घड़ों के साथ प्रदर्शन

पेयजल समस्या पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया खाली घड़ों के साथ प्रदर्शन

देहरादून। विभिन्न क्षेत्रों में बनी पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता जल संस्थान के दफ्तर पर प्रदर्शन करने पहुंचे। उन्होंने खाली घड़े लेकर प्रदर्शन किया और पेयजल समस्या के निस्तारण की मांग की। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में महानगर कांग्रेस जनों नें अधिशासी अभियंता को कैंट विधानसभा में जलापूर्ति ना किये जाने संबधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से लाल चंद शर्मा नें कहा की कैंट विधानसभा देहरादून के वार्ड 32 बल्लूपुर क्षेत्र के आनंद विहार, नरेंद्र विहार, राजेंद्र नगर, गांधी नगर व वार्ड 35 श्रीदेव सुमन नगर के आकाश दीप कालोनी व शांती विहार, वार्ड न0 34 यमुना कालोनी, वार्ड गोविंद गढ़, वार्ड चुख्खुवाला, यमुना कालोनी वार्ड, सैय्यद मौहल्ला सीढ़ी वाली गली और गुरूद्वारे वाली गली, चुक्खुवाला में अतीक की गली, कुमार चैक से कृष्णा पैलेस सिनेमा हाल की तरफ जाने वाली गली, डंगवाल रोड़ में पिछले कई महीनों से पानी कि किल्लत से जनता जूझ रही है।

विधानसभा मसूरी के वार्ड 12 में ओवर हेड टैंक है जिससे वार्ड 32 एवं वार्ड 35 में जलापूर्ति दी जाती है व इन्हीं वार्ड के ट्यूबवेल से ओवर हेड टैंक में पानी दिया जाता है। जिसके कारण वार्ड में पानी कि किल्लत बनीं रहती है। उन्होनें कहा कि गोविंद गढ़, आजाद कालोनी और द्रोणपुरी में पानी की लाइनें टूटने के कारण इसे ठीक ठंग से रिपेयर नहीं किया जा रहा है, जिससे सीवर व पानी की लाइनें मिल जाने के कारण लागों के घरों में गंदा पानी जा रहा है और लोग को बीमारी से जुझना पड़ रहा है।

वार्ड 41 अनुपम विहार में पाइप लाइन में खराबी आ रही है जिसको बदला जाना आवश्यक है ताकि क्षेत्र में जलापूर्ति सुचारू हो सके। उन्होनें कहा अगर संबधित विभाग की ओर से इन समस्याओं का निस्तारण ना किया गया तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी। इस दौरान महानगर कांग्रेंस अध्यक्ष लालचंद शर्मा सहित दीप बोरा, प्रकाश जोशी, कोमल बोरा, अनुराग गुप्ता, संगीता गुप्ता, भूपेंद्र नेगी, राहुल रोबिन पवांर, अर्जुन सोनकर, अरुण शर्मा, आशीष रतूड़ी, दिनेश कौशल, कैलाश अग्रवाल, सौरभ नौटियाल, हरजीत सिंह, मुकेश चौहान आदि मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments