रुड़की(आरएनएस)। अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में आरोप पत्र दाखिल किए जाने के विरोध में कांग्रेसियों द्वारा बुधवार को आयकर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार विपक्ष की आवाज दबाने और अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए उल्टे सीधे हथकंडे अपना रही है। इस अवसर पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आशीष चौधरी,भूषण त्यागी, सतीश कुमार, विकास सैनी,अनिल पुंडीर, सुशील कश्यप मीरहसन, शमशाद अहमद, हरविंदर सिंह, वीना आनन्दी, यास्मीन खान, अजय राठौर, रिजवान, गगनदीप, मुराद आदि लोग उपस्थित रहे।
Recent Comments