मोहल्ला स्वच्छता समिति में धांधली के दोषियों पर करेंगें कार्रवाई
देहरादून, नगर निगम देहरादून में कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी वीरेन्द्र पोखरियाल ने कहा है कि स्वच्छ और सुंदर दून के सपने को हर हाल में पूरा किया जाएगा। अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान पोखरियाल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। कहा कि दून नगर निगम में भाजपा का शासनकाल भ्रष्टाचार और घपलों के नाम रहा। लेकिन अबकी बार दून की जनता भ्रष्टाचारियों और घपलेबाजों को सबक सिखाएगी और भ्रष्टाचार मुक्त दून नगर निगम के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगी।
शुक्रवार को मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने डीएल रोड, करनपुर, नालापानी, तरला आमवाला, बकरालवाला, एलआईसी बिल्डिंग चकराता रोड, पनाश वैली, इंदिरा कॉलोनी, एमकेपी वार्ड, रेसकोर्स, आरकेडिया ग्रांट-एक इलाकों में पदयात्राएं की और जनसंपर्क किया। इस दौरान वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि मोहल्ला स्वच्छता समिति में हुई धांधली के दोषियों के बख्शा नहीं जाएगा। स्वच्छता जागरूकता के नाम पर हर महीने आठ लाख रुपये ठिकाने लगाने का काम किया गया। कांग्रेस इन सबका राजफाश करेगी। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी पोखरियाल ने गांधी पार्क और परेड ग्राउंड को लोगों की आवाज उठाने के लिए प्रतिबंधित करने पर कहा कि यह सिर्फ इसलिए किया गया ताकि कोई भाजपा के कारनामों के खिलाफ आवाज न उठा सकें। उन्होंने स्मार्ट सिटी के नाम पर 16सौ करोड़ की बंदरबांट का भी आरोप लगाया और कहा कि जनता के साथ भाजपा के इस छलावे का सच भी बाहर आएगा। उनके साथ पदयात्राओं में पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, पार्षद प्रत्याशी निवर्ततमान नेता प्रतिपक्ष डॉ.विजेंद्र सिंह, पूजा चौहान, सुमन, हरी प्रसाद शर्मा, बीरेन्द्र बिष्ट, प्रवक्ता सुनीता प्रकाश, अभिनव थापर, कुलदीप कोहली, मालती देवी, मोहन काला, अशोक कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।
मलिन बस्तियां अपने वोट से भाजपा पर करेंगी चोट :
पूर्व मेयर प्रत्याशी वीरेन्द्र पोखरियाल ने पार्षद प्रत्याशियों, पूर्व विधायक राजकुमार के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड 13 डी एल रोड पर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
उन्होंने डीएल रोड से लगी मलिन बस्तियों में पदयात्रा निकाली और जनसंपर्क किया। कहा कि बस्तियों को बसाया है तो बचाएगी भी कांग्रेस ही। उन्होंने कहा कि भाजपा बस्तियों को उजाड़ना चाहती है और इसका जवाब इस चुनाव में बस्तियों के लोग अपने वोट की चोट से देंगे।
Recent Comments