Saturday, January 18, 2025
HomeStatesUttarakhandकांग्रेस ने जनसमस्याओं को लेकर शुरू की विधायक की घेराबंदी

कांग्रेस ने जनसमस्याओं को लेकर शुरू की विधायक की घेराबंदी

देहरादून (विकासनगर), विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेस नेताओं ने जनसमस्याओं को लेकर क्षेत्रीय विधायक की घेराबंदी शुरू कर दी है। कांग्रेस नेता लक्ष्मी अग्रवाल ने होरावाला में जन की बात कार्यक्रम में समस्याओं का समाधान नहीं होने पर विधायक को जिम्मेदार बताया है।

सहसपुर विधानसभा के होरावाला में जन की बात कार्यक्रम में उत्तराखंड कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि होरावाला क्षेत्र में ग्रामीण कई महीने से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों को दो किलोमीटर पैदल चलकर नदी में स्थित एक स्रोत से पानी ढोना पड़ रहा है। सहसपुर विधानसभा का ऐसा कोई क्षेत्र अछूता नहीं है, जहां पानी की समस्या न हो।

चांदपुर, रजौली, भाऊवाला, भगवानपुर, बड़ोवाला, बेलोवाला, पौंधा, कंडोली, फुलसनी आदि जगह के क्षेत्रवासी कई महीने से पानी की किल्लत झेल रहे हैं। कई महीने पहले आयी प्राकृतिक आपदा से मलबा के कारण पेयजल आपूर्ति के लिए बनी लाइनें बह गई थी, तब से शासन ने पुन: पेयजल आपूर्ति को सुचारू करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया।

 

उन्होंने कहा कि अगर जल्द सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर गंभीरता पूर्वक कोई कदम नहीं उठाया गया तो कांग्रेसियों को क्षेत्रवासियों के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पर पूजा, बसंती, सीता देवी, गीता गुप्ता, सोनिया, सुनीता, तारा देवी, ममता, सुरेश कुमार, राम कुमार, जसबीर, आकाश, आजाद, मोनिका, दीपिका आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments