Friday, December 27, 2024
HomeStatesUttarakhandअंबेडकर जी के 65वें महापरिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

अंबेडकर जी के 65वें महापरिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

देहरादून, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल ने बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर जी के 65वें महापरिनिर्वाण दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहब ने सभी को समानता का अधिकार दिलाया, महिलाओं को बराबर का अधिकार देकर जाति भेदभाव खत्म करने काम किया | डा. भीमराव अम्बेडकर ने शिक्षा का अधिकार के साथ सम्मान से जीने का अधिकार भी दिलाया | श्री जायसवाल ने कहा कि आज भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में बाबा साहब को माना जाता है, संविधान निर्माता के रुप में अम्बेडकर ने दलितों को समाज में बराबर की शिक्षा पाने के साथ साथ अपने हक के लिये लड़ने का अधिकार भी दिलाया है | आज अगर हम या देश सुरक्षित हैं तो वह बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर के दिए गए संविधान से है, इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, देविका रानी, अशोक कुमार, महानगर अध्यक्ष महिला कमलेश रमन, वार्ड अध्यक्ष हेमराज, संजय कुमार गौतम, प्रदेश सचिव अनुसूचित जाति विभाग ऋषिपाल आदि उपस्थित रहे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments