Friday, January 10, 2025
HomeStatesUttarakhandआचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कांग्रेस ने ज्ञापन देकर कराया विरोध...

आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कांग्रेस ने ज्ञापन देकर कराया विरोध दर्ज

देहरादून (सौरभ ढ़ौड़ियाल), कांग्रेस ने निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त से मिलकर प्रदेश सरकार के मंत्रियों द्वारा लगातार आचार संहिता उल्लंघन किए जाने के मुद्दे पर ज्ञापन सौंप कर अपना विरोध दर्ज कराया, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि जिस दिन से निकाय चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू हुई है उसी दिन से राजनीतिक दलों के लिए आचार संहिता के नियमों का पालन करना अनिवार्य है लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार के लिए कोई नियम कायदे नहीं है वह किसी भी आचार संहिता के नियम कायदे का पालन नहीं कर रही है निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद से कई ऐसे मामले हैं जिनमें मंत्रियों द्वारा स्वयं आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि 7 जनवरी को विधानसभा सभागार में समीक्षा बैठक के नाम पर मंत्री रेखा आर्य द्वारा सभी जिला खाद्य पूर्ति अधिकारियों की वर्चुअल बैठक में घोषणा की गई कि खाद्य दुकानों के आवंटन में आरक्षण का ध्यान रखा जाए और अनिवार्य रूप से इसका पालन हो इसके अलावा राशन की दुकानों के माध्यम से राशन कार्ड धारकों को खाद्य तेल दिए जाने की भी घोषणा की यह सीधे-सीधे मतदाताओं को प्रभावित करने के नजरिए किया गया है , जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है
करन माहरा ने कहा कि इसके अलावा 8 जनवरी को मंत्री रेखा आर्य द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की पेंशन पदोन्नति और भर्ती संबंधी घोषणाएं की गई यह भी सीधे-सीधे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है और चुनाव को प्रभावित करने के नजरिए से की गई घोषणाएं हैं जबकि कांग्रेस पार्टी लगातार खाद्य विभाग और आंगनबाड़ी की समस्याओं का समाधान करने की मांग कर रही थी मगर सरकार ने लंबे समय से सभी मांगों को लटका कर रखा है अब निकाय चुनाव में चुनाव को प्रभावित करने के नजरिए से यह घोषणाएं की गई है ये घोषणाएं पूरी होती है या नहीं यह तो समय बताएगा लेकिन जिस तरीके से आदर्श आचार संहिता की धज्जियां मंत्री द्वारा उड़ाई गई है यह चिंता का विषय है ।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार आदर्श आचार संहिता की घोषणा के बाद स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा टिहरी जनपद के मलेथा में वीर माधो सिंह भंडारी कृषि विकास मेले में विकास संबंधित तमाम घोषणाएं की गई जो आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है कांग्रेस पार्टी ने राज्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर आयुक्त महोदय से इसका संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई की मांग की जिससे आदर्श आचार संहिता का पालन हो सके और चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके, चुनाव आयुक्त ने प्रकरणों का संज्ञान लेकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया ।
ज्ञापन सौंपने वालों में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट और प्रदेश सचिव मुकेश सिंह चौहान आदि सम्मिलित रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments