Tuesday, September 17, 2024
HomeStatesUttarakhandपंजाब चुनाव प्रचार छोड़ आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करने पहुँचे कांग्रेस...

पंजाब चुनाव प्रचार छोड़ आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करने पहुँचे कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल

पौड़ी, कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल पंजाब चुनाव प्रचार छोड़कर बीरोंखाल ब्लॉक के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करने मौके पर पहुंच गए। उन्होंने वहां पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया और लोगों को सरकार के अधिकारियों और मुख्यमंत्री से बात कर मदद पहुंचने का भरोसा दिय।
पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लॉक के कुंणजोली, फरसाड़ी और सुखई गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। जहां लोगों की कृषि भूमि पूरी तरह से बर्बाद हो गई। वहीं, आपदा से बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी ठप हो गई हैं। अब तक गांव में पेयजल आपूर्ति पूर्ति भी बहाल नहीं हो पाई है।
कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने कहा कि जिला अधिकारी और मुख्यमंत्री से बात कर लोगों को मदद पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आपदा जैसी स्थिति के लिए जिला अधिकारी के पास बजट की व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे लोगों को तात्कालिक मदद की सके। लेकिन, अब तक प्रभावित क्षेत्रों ऐसा नजर नहीं आया है।
गोदियाल ने सरकार द्वारा किए गए राहत कार्यों को नाकाफी बताया। उन्होंने नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा के इस समय प्रभावित गांवों की पेयजल योजना ध्वस्त हो गई है।रास्ते बह गए हैं। SDRF को मौके पर पहुंच कर पीड़ितों की मदद करनी चाहिए थी। आपदा से निपटने का ग्रामीणों ने 2500 और 5000 की सहायता को नाकाफी है।
कांग्रेस प्रदेश महासचिव कवींद्र इष्टवाल ने कहा कि बीरोंखाल ब्लॉक के आपदा ग्रस्त गांव कुणजोली, फरसाड़ी और सुखई में गणेश गोदियाल के साथ स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। लोगों की मूलभूत सुविधाओं बिजली और पानी के लिए सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता की।
उन्होंने कहा कि गोदियाल पंजाब चुनाव में प्रचार कर रहे थे, लेकिन जैसे ही उनको घटना की जानकारी लगी, वे तत्काल सारे कार्यक्रम छोड़कर लोगों के बीच पहुंच गए। यह साबित करता है कि वह कितने संवेदनशील हैं। उनको अपने लोगों की कितनी चिंता है।

 

 

मिस ट्रेडिशनल सब कांटेस्ट का आयोजन, 30 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

देहरादून, सिनमिट कम्युनिकेशन्स की ओर से आयोजित कमल ज्वेलर्स- ब्लेंडर्स प्राइड मिस उत्तराखंड-2024 के मिस ट्रेडिशनल सब कांटेस्ट का आयोजन किया गया। इस मौके पर मॉडल्स ने कैटवॉक कर जजेज के सवालों के जवाब दिए।

सिनमिट कम्युनिकेशन्स की ओर से शुक्रवार को वसंत विहार स्थित होटल रॉयल इन पैलेस में मिस ट्रेडिशनल सब टाइटल का आयोजन किया गया।इस सब कांटेस्ट में 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
सब कांटेस्ट में प्रतिभागियों ने आकर्षक ड्रेसेस पहनी हुई थी । साथ ही उन्होंने जजेज के सवालों के जवाब भी दिए। इस दौरान मॉडल्स देशभर की अलग-अलग जगहों की ट्रेडिशनल ड्रेसेस पहन कर पहुंची हुई थी। इस मौके पर देहरादून सहित हल्द्वानी, हरिद्वार, ऋषिकेश, पौड़ी और रुड़की की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर सिनमिट कम्युनिकेशन्स के डायरेक्टर और आयोजक दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने बताया कि प्रतिभागियों की लगातार ग्रूमिंग के बाद 26 मई को ग्रैंड फिनाले का आयोजन होगा। बताया कि कांटेस्ट कमल ज्वैलर्स और ब्लेंडर्स प्राइड की ओर से प्रेजेंट किया जा रहा है।
आयोजकों ने बताया कि हयात सेंट्रिक, न्यू इरा फ़ोटो स्टूडियो और इंस्पिरेशन पीआर की ओर से इवेंट में विशेष सहयोग किया जा रहा है। कांटेस्ट की पूरी कोरियोग्राफी जेश पुष्कर सोनी और स्टाइलिंग अदिति की ओर से की जा रही है। इस मौके पर जजेस की भूमिका में मिस उत्तराखंड 2017 शिवांगी शर्मा, असिस्टेंट गवर्नर रोटरी क्लब पुनीत टंडन, एजुकेशनिस्ट और एंट्रेप्रेन्यौर- अजय कर्नवार, एवं रिटायर्ड कर्नल पीयूष खंडूरी उपस्थित थे ।

 

रं-कम्युनिटि स्कूल के टॉपर्स हुए सम्मानित, सामुदायिक पुस्तकालय तथा संडे क्लास पर कार्यशाला

“टॉपर्स ने बताई अपनी सफलता की कहानी”

धारचूला, सामुदायिक पुस्तकालय द्वारा शुक्रवार को रं- कम्युनिटी स्कूल के अपनी कक्षा में टॉपर्स आए विद्यार्थियों को जिला पंचायत सदस्य पुरस्कार 2023 देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सामुदायिक पुस्तकालय तथा संडे क्लास के कॉन्सेप्ट पर जानकारी दी गई।
रं-कम्युनिटी स्कूल में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में सामुदायिक पुस्तकालय तथा संडे क्लास के बारे में चर्चा की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीश नाथ के द्वारा आयोजन के लिए उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन से विद्यार्थियों के भीतर अपना लक्ष्य निर्धारित करना और अनुशासित होकर अपनी प्लानिंग बनाने के लिए बहुत कुछ सीखने को प्राप्त हो रहा है। स्कूल के कक्षा एक के टॉपर से शौर्य पोरी, कक्षा 2 के टॉपर से कियांस दानू,कक्षा 3 के टॉपर से ख्वाईश उपाध्याय, कक्षा 4 के टॉपर्स प्रियांशी दानू, कक्षा 5 के टॉपर से यूना खेर, कक्षा 6 के टॉपर्स आदेश सिंह धामी कक्षा 7 के टॉपर से पीयूष सिंह धामी, कक्षा 8 के टॉपर से आराध्या खेर, कक्षा 9 के टॉपर्स अभिमन्यु गर्ब्याल को जिला पंचायत सदस्य पुरस्कार के रूप में डिक्शनरी तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि आज वह सामुदायिक पुस्तकालय तथा संडे क्लास के लिए विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा अभिभावकों को निमंत्रण देने के लिए आए है।
उन्होंने कहा कि पुस्तकालय नगर क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए एक विशेष केंद्र के रूप में सामने आएगा।
इसके लिए सभी विद्यार्थियों को अपने विद्यालय में अपना पंजीकरण कर लेना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments