Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowकांग्रेस ने व्यापारियों पर हुए मुकदमे को लेकर किया प्रदर्शन

कांग्रेस ने व्यापारियों पर हुए मुकदमे को लेकर किया प्रदर्शन

हरिद्वार 19 जनवरी (कुल भूषण)  मायापुर ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप के नेतृत्व में कांग्रेसी सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस पर इकट्ठा हुए और सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया रवि कश्यप अनिल भास्कर  ने कहा के हरिद्वार प्रशासन सरकार के दबाव में हरिद्वार के व्यापारियों एवं आम जनता का उत्पीड़न कर रहा है।

अब सामूहिक रूप से स्नान करने या अपनी बात रखने की आजादी भी सरकार आम आदमी से छिनना चाहती है यदि यह मुकदमा जल्द से जल्द वापस नहीं किए जाते तो कांग्रेस 26 जनवरी के बाद गांधीवादी तरीके से जन आंदोलन करेगी।

रविश भाटीजा ने कहा उत्तराखंड अभिव्यक्ति की आजादी छीनना चाहती हैं कोई भी व्यक्ति किसी भी लाचार व्यक्ति के लिए आवाज उठाने जाता है तो उसको दबाने के लिए मुकदमे किए जाते हैं प्रदर्शन करने वालों में हरद्वारी लाल नितिन ओम प्रकाश तुषार कपिल प्रवीण बाल्मीकिए आकाश भाटी आशीष भारद्वाज  प्रकाश भट्ट ओम पहलवान आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments