Sunday, February 23, 2025
HomeUncategorizedबोर्ड की बैठक को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने किया रणनीति पर मंथन

बोर्ड की बैठक को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने किया रणनीति पर मंथन

हरिद्वार ( कुलभूषण ) सोमवार आज को सी सी आर में होने वाली नगर निगम बोर्ड की बैठक को लेकर कांग्रेस के पार्षदो ने बैठक में कंाग्रेस पार्षदो की रणनीति को लेकर यूनियन भवन सभागार में बैठक कर चर्चा की तथा बैठक की रणनीति तय की । बैठक में कांग्रेस के सभी निर्वाचित पार्षदो ने भाग लिया तथा विभिन्न मुददो पर गहन मंथन किया। इस बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरली मनोहर ने बताया की कांग्रेस नगर निगम बोर्ड की बैठक में जनहीत के मुददो को पुरजोर ढंग से उठाने का काम करेगी। उन्होने कहा की कंाग्रेस के सभी पार्षद बैठक मे जनहीत के मुददो को पुरजोर ढंग से उठाने के साथ ही निकाय चुनाव में मतदाता सूची में मतदाताओ के नामो के काटे जाने के मुददे को पुरजोर ढंग से उठाने का काम कर नगर निगम प्रशासन को घेरने का काम करेगें। विदित हो की इस बार निकाय चुनावों में बडी संख्या में  स्थानीय जनता के नाम वोटर लिस्ट में नही होने के चलते नगर के निवासी मतदान करने से वंिचत रह गये थे। कंाग्रेस इस मुददो पर बैठक में नगर निगम प्रशासन पर हमला बोलने की तैयारी में है।
एक तरफ जहा कंाग्रेस बैठक में हमलावर हो अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है। वही वर्तमान बोर्ड में बहुमत वाली भाजपा कई महत्वपूर्ण विषयो को बोर्ड बैठक में पास कराने को लेकर सदन में चर्चा कराने जा रही है। विदित हो की बोर्ड में ंमहापौर सहित पार्षदो के बहुमत वाला बोर्ड भाजपा का है। पिछले बोर्ड में जहा कंाग्रेस का महापौर था । वही बोर्ड में बहुमत भाजपा के पार्षदो का था। जिसके चलते पूरा कार्यकाल एक दूसरे पर दोषारोपण करते ही चला गया।
नगर निगम बोर्ड की बैठक आज

बोर्ड बैठक में विभिन्न मुददो पर होगी चर्चा
विपक्षी दल कंाग्रेस ने बैठक में भाजपा को जनहीत के मुउउो पर घेरने की बनायी रणनीति
हरिद्वार 16 फरवरी कुलभूषण  सीसीआर भवन सभागर में नगर निगम बोर्ड की होने वाली बैठक में विभिन्न मुददो पर चर्चा की जायेगी। जिसे लेकर जहा वर्तमान में भाजपा पार्षद प्रस्तावो को पास कराये जाने के लेकर आश्वस्त  है। वही विपक्षी दल कंाग्रेस सत्ताधारी भाजपा को घेरने के लिए तैयारी के साथ बैठक में भाग लेने की रणनीति रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बैठक में जहा कई नवनिर्माण कार्यो के प्रस्ताव रखे गये है। वही नगर निगम में साठ वार्डो को चार जोन में बाटकर नगर की प्रकाश व्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रस्ताव तथा अस्थायी कर्मचारीयो की नियुक्ती कर नगर निगम की सफाई व्यवस्था तथा पथ प्रकाश व्यवस्था को सुचारू करने के प्रस्ताव व नगर निगम की आय बढाने के प्रस्तावो को प्र्रमुखता से शामिल किया गया है।
इसके साथ ही वर्तमान में नगर निगम के टाउन हाल व उसके साथ लगी मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी की कोठी  के स्थान पर  पर बैंकेट हाल बनाने तथा गैराज केे पास कर्मचारियो के लिए आवास निर्माण तथा निगम क्षेत्र में दुकानो के निर्माण के प्रस्ताव प्रमुखता से शामिल किये गये है। बैठक  मेें पक्ष व विपक्ष के बीच खासी चर्चा होने का अनुमान है। नगर निगम प्रशासन द्वारा बैठक को लेकर सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गयी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments