Tuesday, November 26, 2024
HomeNationalदो हजार के नोटों पर भ्रम, बैंक एटीएम मशीन से निकालने लगे...

दो हजार के नोटों पर भ्रम, बैंक एटीएम मशीन से निकालने लगे कैलीबर, सैन्ट्रल बैक अपने 58 एटीएम मशीन से निकाल चुका कैलिबर

नई दिल्ली। देश में 2000 रुपए के नोट को लेकर अक्सर बातें होती रहती हैं। जल्द ही 2 हजार रुपए के नोट मिलने बंद हो सकते हैं। आरबीआई से 2000 के नोट मिलने फिलहाल बंद हो गए हैं। बैंक भी एटीएम मशीन से दो हजार के नोट वाले कैलिबर निकालने लगे हैं। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया ने इसकी शुरुआत कर दी है।

सेंट्रल बैंक अपने 58 एटीएम मशीन से कैलिबर निकाल चुका है। अन्य बैंकों का भी कहना है कि अब एटीएम में सिर्फ 100, 200 व 500 रुपए के नोट ही लोड किए जा रहे है। सेन्ट्रल बैंक के मण्डल प्रमुख एलबी झा कहते है कि कई महीने से आरबीआई से दो हजार के नोट नहीं मिले हैं। बाजार से भी शाखाओं में दो हजार के नोट बहुत कम आ रहे हैं। ऐसी भी सूचना आ रही है कि आरबीआई ने दो हजार के नोट की छपाई बंद कर दी है। दो हजार के नोट के संकट को देखते हुए परिक्षेत्र के 58 एमटीएम मशीन से दो हजार की नोट के कैलिबर हटा कर 500 के लगाए गए है। ताकि अधिक से अधिक नोट एटीएम में लोड किए जा सके। यूनियन बैंक का कहना है कि एटीएम मशीन में 500, 200 व 100 के नोट भी डाले जा रहे है।

आरबीआई से दो हजार की नोट आने की उम्मीद भी नजर नहीं आ रही है क्योंकि बीते पांच महीने से एक बार भी दो हजार के नोट के बंण्डल नहीं आए है। पीएनबी के एजीएम संतोष कुमार यादव का कहना है कि दो हजार के नोट का संकट हर जगह है। शाखाओं में जमा करने के लिए आने वाली दो हजार के नोट को एटीएम में भरा नहीं जा सकता है। आरबीआई से दो हजार के नोट की आवक नहीं हो रही है। शाखाओं में कुछ ही नोट आ रहे हैं। उसे ही रीसाइकिल कर बड़े भुगातान लेने वाले ग्राहकों को दिया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments