रुद्रप्रयाग, रा प्रा वि सोगना में रा इ का मणिपुर का सात दिवसीय विशेष शिविर का रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरुआत हुई। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य एम एस रावत ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में सद्भावना का भाव एवम राष्ट्रीय सेवा के भाव का संचार होता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना मणिपुर के कार्यक्रम अधिकारी डॉ शैलेश प्रसाद वशिष्ठ ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि शिविरों में प्रतिभाग करने से बच्चों में समानता, सहिष्णुता, सहयोग एवम अनुशासन की भावना का विकास होता है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत प्रधानाचार्य ने बच्चों को सामाजिक समरसता का संदेश दिया कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में धीर सिंह नेगी व दरवान सिंह नेगी मौजूद थे। इस अवसर पर विनय करासी ने कार्यक्रम का संचालन किया। तथा इस दौरान अंग्रेजी प्रवक्ता अंजेश कुमार कंबोज का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
Recent Comments