Sunday, January 5, 2025
HomeStatesUttarakhand"हडको क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून में आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन”

“हडको क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून में आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन”

देहरादून, हडको देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय में दिनांक 15 से 30 सितम्बर, 2022 तक राजभाषा हिन्दी पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान राजभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार एवं प्रतियोगिता का आयोजन अंतर्गत आज आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ कथाकार, श्री मुकेश नौटियाल को आमंत्रित किया गया। आशुभाषण का विषय ‘उत्तराखंड राज्य की विकास यात्रा के 20 वर्षो में उपलब्धियां एवं चुनौतियों’ तथा ‘विश्वयुद्ध की आहट बढ़ता मानवता के अस्तित्व पर संकट’ दिया गया, हर प्रतिभागी को 03 मिनट का समय दिया गया। इस प्रतियोगिता में विजेताओं की घोषणा श्री मुकेश नौटियाल द्वारा की गई । प्रतियोगिता में रविंद्र कुमार प्रथम, अशोक लालवानी द्वितीय विवेक प्रधान तृतीय रहे । क्षेत्रीय प्रमुख, श्री संजय भार्गव द्वारा पूर्व मे आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में ‘राष्ट्रीय एकता एवं देश के विकास में हिंदी का योगदान’ विषय के परिणाम घोषित किए, सभी हडको कर्मियों ने इन प्रतियोगिताओं में बड़-चड़ कर भाग लिया कर्मचारी वर्ग में धर्मानंद भट्ट प्रथम, रविंद्र द्वितीय एवं वैशाली तृतीय रही। अधिकारी वर्ग में बलराम सिंह चौहान प्रथम, अशोक कुमार लालवानी द्वितीय एवं जगदीश पाठक तृतीय रहे ।
श्री नौटियाल द्वारा राजभाषा हिंदी के विकास पर व्याख्यान दिया तथा अपने साहित्य विषय के गूढ़ विचारों से अवगत कराया। कार्यक्रम का समापन राजभाषा नोडल अधिकारी, श्री अशोक कुमार लालवानी एवं नोडल सहायक, श्री शंकर चौधरी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments