Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowप्रत्येक वार्डो, शमशान घाटों और कैंटोमेंट जोन में सेनिटाइजेशन कराने को महानगर...

प्रत्येक वार्डो, शमशान घाटों और कैंटोमेंट जोन में सेनिटाइजेशन कराने को महानगर कांग्रेस ने नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन

देहरादून, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालचंद शर्मा जी द्वारा नगर आयुक्त, नगर निगम देहरादून को मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों,अस्पतालों में फॉगिंग एवम् सेनिटाईजेसन का कार्य करवाये जाने मांग की। कांग्रेस नेता शर्मा ने बताया की जिस तरह राज्य में कोरोना का प्रकोप काफी बढ़ गया है, शमशान घाटों में अंतिम संस्कार के लिए शवों की संख्या बढ़ रही है, साथ ही कई कैंटोमेंट जोन बनाये गए हैं। श्री शर्मा ने बताया कि कांग्रेस की मांग करती है कि शहर में शमशान घाटों, कैंटोमेंट जोन में सेनिटाइजेशन किया जाए।

इसके साथ देहरादून के प्रत्येक वार्ड वार सेनिटाइजेशन का कार्य किया जाना चाहिए। इसके साथ ही मौजूदा हालात को देखते हुए विद्युत शवदाह का निर्माण करवाय जाने की मांग की। श्री लालचन्द शर्मा ने मांग पत्र में यह भी मांग की गर्मियों का मौसम आ गया है जिससे क्षेत्र में मच्छरों की समस्या भी हो गयी है भविष्य में डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है।

कोरोना के प्रकोप के बीच अगर डेंगू के मामले आते है तो स्थिति काफी खराब हो जाएगी। इसलिए भविष्य को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस की मांग है कि देहरादून शहर के प्रत्येक वार्ड वार फॉगिंग अभियान चलाया जाना भी अति आवश्यक है , ताकि भविष्य में डेंगू जैसी बीमारी से लोगों को बचाया जा सके। इसके अलावा शहर में सफाई व्यवस्था के लिए भी उचित कदम उठाने चाहिए। गर्मी को देखते हुए नालों के अलावा नालियों की सफाई की जानी चाहिए। ताकि बरसात में ड्रेनेज सिस्टम की दिक्कत ना हो पाए। मांग पत्र देने में पूर्व विधायक श्री राजकुमार एवं पार्षद मोहन गुरुंग शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments