देहरादून, हडको द्वारा उत्तराखंड परिवहन निगम की 100 बसों हेतु ऋण की किश्त जारी की*
हडको द्वारा उत्तराखंड परिवहन निगम को 34.90 करोड़ की किश्त जारी की ।
हडको द्वारा मार्च माह में उत्तराखंड परिवहन निगम को 100 बस के क्रय हेतु ऋण स्वीकृत किया गया था ।
हडको क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव द्वारा अवगत कराया गया ।
यह ऋण परिवहन निगम को जारी कर दिया गया है । यह ऋण परिवहन निगम द्वारा हाल ही में 130 बसे टाटा मोटर्स से क्रय की है इनके भुगतान हेतु किया जाएगा।इससे पूर्व हड़को द्वारा मसूरी देहरादून की आडत बाजार योजना में भी 70करोड़ का स्वीकृत पत्र जारी किया।
Recent Comments