देहरादून, वरिष्ठ हास्य कवि राकेश जैन की हास्य काव्य कृति ‘ ढाई इंच मुस्कान’ का एक सादे कार्यक्रम में विमोचन किया गया, रविवार को जैन धर्मशाला में राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभा किया | काव्य कृति का विमोचन करते हुये सांसद ने कहा प्रसिद्ध कवियों की सूची में राकेश जैन का नाम शुमार है |
विशिष्ट अतिथि और उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति डा. सुधारानी पांडे ने राकेश जैन को उनकी पुस्तक के लिए बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि वह इसी तरह काव्य प्रेमियों को हंसाते रहेंगे।
वरिष्ठ साहित्यकार और डीएवी कालेज के प्रोफेसर डा. रामविनय सिंह ने कहा कि राकेश जैन की कविताएं हंसाती ही नहीं बल्कि समाज को सोचने और रास्ता दिखाने का भी काम करती हैं। अति विशिष्ट अतिथि एवं पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि जीवन में हास्य रस का समावेश जरूरी है और जो काम राकेश जैन अपनी रचनाओं के जरिये कर रहे हैं उसके लिए वह साधुवाद के पात्र हैं। वरिष्ठ साहित्यकार डा. विजेंद्र पाल शर्मा ने कहा कि राकेश जैन समाज में घट रही घटनाओं को हास्य का पुट देकर लोगों के दिल में उम्मीद जगाते हैं।
इस दौरान कविवर ने पुस्तक में शामिल कविताओं के अंश भी मंच से दर्शकों को सुनाये ‘कविता साहित्य का कर दिया बंटाधार, जहां न पहुँचे रवि वहां पहुँचे कवि’ सुनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया | उन्होंने बताया कि 144 पन्नों की इस पुस्तक में समाज की हर गतिविधियों पर आधारित कविताओं को शामिल किया गया है | इस अवसर पर श्री श्री समर्पण महाराज ने कहा कि हास्य रस के बिना जीवन नीरस हो जाता है, राकेश जहां अपनी कविताओं के माध्यम से आमजन को गुदगुदाते हैं वहीं व्यवस्थाओं पर तंज कसने में कभी पीछे नहीं रहते और यही कवि का धर्म है |
इस मौके पर डीआईजी अशोक कुमार, डा. एस फारूख, डा. सुधा पांडेय, डा. रामविनय सिंह, डा. विजेन्द्र पाल शर्मा, कवि श्रीकांत, अंबर खरबंदा, गिरधर शर्मा,शादाब अली, दर्द गढ़वाली, जसवीर सिंह हलधर एवं डा. राकेश बलूनी आदि मौजूद रहे |
Recent Comments