Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowपांच दिवसीय जखोली कृषि एवं पर्यटन विकास मेले का रंग रंग आगाज

पांच दिवसीय जखोली कृषि एवं पर्यटन विकास मेले का रंग रंग आगाज

“मेले के पहले दिन जिला पंचायत रुद्रप्रयाग के सदस्य अतिथि रूप में मेले में उपस्थित रहे। सदस्यों ने ब्लाक परिसर में 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित प्रांगण के सौंदर्यीकरण व चार लाख रुपए की लागत से डा.भीमराव अम्बेडकर पुस्तकालय का उद्घाटन किया है”।

रुद्रप्रयाग(देवेंन्द्र चमोली)- जखोली में आयोजित पाँच दिवसीय कृषि एँव पर्यटन विकास मेले का आज रगां रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हो गया। ललूडी की ग्राम प्रधान शीला भंडारी व मेला संरक्षक ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल , पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जुन गहरवार सहित छैत्रीय जन प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने उपस्थित जन प्रतिनिधियों एँव छैत्रीय जनता का सहयोग के लिये आभार ब्यक्त किया।
सोमवार को विकासखंड जखोली के प्रांगण में आयोजित कृषि एवं पर्यटन विकास मेले का शुभारंभ हो गया। पांच दिनो तक चलने वाले कृषि एँव पर्यटन मेले के पहले दिन पूर्व छैत्र पंचायत सदस्य सुरेन्द्र सकलानी की अध्यक्षता में स्थानीय स्थानीय महिला मंगल दलों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुतियां दी। मेले में विभिन्न विभागों के स्टाल व प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी रही।
मेला संयोजक ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुये कहा कि मेले हमारी संस्कृति के द्योतक हैं, जिन्हें संजोकर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि इस वर्ष उनके कार्यकाल का अन्तिम मेला आयोजित किया जा रहा है, इस लिए मेले के दौरान विभिन्न विभागों व विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को मंच के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा। No photo description available.उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में मेले को तीन दिन के स्थान पर पांच दिवसीय किया गया। उन्होंने कहा कि विकासखण्ड मुख्यालय परिसर का सौंदर्यीकरण, परिसर में राज्य आंदोलन के प्रणेता स्व.इन्द्रमणी बडोनी,प्रसिद्ध वीरभड़ माधो सिंह भंडारी व संविधान निर्माता डॉ अंबेडकर के नाम से विकासखण्ड मुख्यालय में नया सभागार निर्माण उनके कार्यकाल की विशेष उपलब्धियां रही। कहा भविष्य में यदि जनता उन्हें आगे जनसेवक के रूप में जो भी दायित्व सौंपेगी,वे भविष्य में भी जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप खरा उतरने का प्रयास करेंगे। इस दौरान अतिथि रूप में उपस्थित जिला पंचायत रुद्रप्रयाग के सदस्यों ने ब्लाक परिसर में 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित प्रांगण के सौंदर्यीकरण व चार लाख रुपए की लागत से डा.भीमराव अम्बेडकर पुस्तकालय का उद्घाटन किया है। मेले के शुभारंभ अवसर पर ओकांरानंद इका की छात्राओं एँव ग्राम पंचायत बजीरा, कपणियां,बच्च्वाड़,चौंरा आदि महिला मंगल दलों ने सुंदर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी हैं।
कार्यक्रम में कनिष्ठ प्रमुख जखोली कविन्द्र सिंधवाल, पूर्व सभासद संजय रावत,यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अंशुल जगवाण, जिला पंचायत सदस्य कुलदीप कण्डारी श,नरेंद्र बिष्ट,सुमन सिंह नेगी,भारत भूषण भट्ट, सविता भंडारी,शीला रावत, मंजू सेमवाल,ज्योति सुम्मरियाल, रीना बिष्ट, रेखा चौहान सहित क्षेत्र के प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक बीरेंद्र सिंह राणा व गिरीश बडोनी ने संयुक्त रूप से किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments