Monday, January 13, 2025
HomeStatesUttarakhandशिमला बाईपास के पास दो कंटेनरों की आपस में  भिड़ंत, एक की...

शिमला बाईपास के पास दो कंटेनरों की आपस में  भिड़ंत, एक की  मौत

देहरादून। पटेलनगर कोतवाली छेत्र शिमला बाईपास भुड़पुर चांदनी चौक के पास गुरुवार तड़के दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पटेलनगर कोतवाली इंस्पेक्टर देवेंद्र चौहान ने बताया कि एक कंटेनर दूसरे डंपर से सामने से टकरा गया। जिसके चलते कन्टेनर चालक अख्तर पुत्र यासीन निवासी विलासपुर उ.प्र. व डम्पर चालक अरशद पुत्र दिलशाद निवासी हसनपुर सहसपुर गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें पुलिस द्वारा उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।उपचार के दौरान अरशद पुत्र दिलशाद की मृत्यु हो गई। कंटेनर चालक अख्तर का वर्तमान में महंत इन्द्रेश अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस द्वारा दोनों वाहनों को मुख्य मार्ग से हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया गया है। घटना के संबंध में अग्रिम  कार्यवाही की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments