Wednesday, December 25, 2024
HomeStatesUttarakhandचंबा मसूरी मार्ग पर कार और मैक्स वाहन में हुई भिड़ंत, दुर्घटना...

चंबा मसूरी मार्ग पर कार और मैक्स वाहन में हुई भिड़ंत, दुर्घटना में 1व्यक्ति की मौत पांच घायल

नई टिहरी,चंबा मसूरी सड़क मार्ग पर जड़ीपानी के पास कार और मैक्स वाहन के आपसी भिड़ंत में कार अनियत्रिंत होकर खाई जा गिरी। जिससे कार चालक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस,एसडीआरएफ और ग्रामीणों ने घायलों को खाई से निकालकर चंबा पीएचसी में भिजवाया। उपचार के बाद पांच घायलों को ऋषिकेश एम्स अस्पताल रेफर किया गया है।
थानाध्यक्ष चंबा एलएस बुटोला ने बताया कि शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे चंबा मसूरी हाईवे पर जड़ीपानी के पास एक कार और मैक्स वाहन की आपसी टक्कर में कार अनियत्रिंत होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में कार चालक तुषार पांडे (29) निवासी पालम दिल्ली की मौके पर मौत हो गई। जबकि बृज किशोर (32)पुत्र कप्तान सिंह निवासी महिपालपुर दिल्ली, बंटी (28) पुत्र अनिल मिश्रा निवासी बदरपुर दिल्ली, विकास बिष्ट (28) आनंद सिंह निवासी राजनगर गाजियाबाद यूपी तथा मैक्स वाहन चालक किशोरी लाल (42) पुत्र ज्योति मिस्त्री तथा लक्ष्मी देवी (36) पत्नी किशोरी लाल निवासी कुडियाल गाँव, नागदेव पथल्ड टिहरी दुर्घटना में घायल हो गये, दुर्घटना की सूचना पर पुलिस, एसडीआर की टीम ने ग्रामीणों की मद्द से घायलों को खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस सेवा से प्राथामिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा में भिजवाया, प्राथामिक उपचार के बाद पांचों गंभीर घायलों को ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है। बताया मृतक व्यक्ति का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल बौराड़ी भेजा दिया गया है। परिजनों को घटना की सूचना दी गई है, पुलिस टीम दुर्घटना के कारणों के जांच में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments