Tuesday, December 24, 2024
HomeStatesUttarakhandकॉलेज के खिलाड़ी ने किया प्रथम स्थान प्राप्त

कॉलेज के खिलाड़ी ने किया प्रथम स्थान प्राप्त

हरिद्वार (कुलभूषण ) । महाराणा प्रताल स्पोटर्स काॅलेज, देहरादून में 11-12 दिसम्बर, 2021 को आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता ‘खेल महाकुम्भ-2021’ में एस.एम.जे.एन. काॅलेज के दो छात्रों ने अण्डर 21 बालक कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर की बी.ए. तृतीय सेमेस्टर ने दीपांशु कुमार व सावन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने दोनों छात्र खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि खेल से ही खिलाड़ी को अनुशासन की प्रेरणा मिलती है। अगर खिलाड़ी अनुशासित होकर अपने खेल का नियमित रुप से प्रशिक्षण करे तो उसे अवश्य कामयाबी मिलेगी। उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को और अच्छी मेहनत करने के लिए प्रेरित भी किया। डाॅ. बत्रा ने छात्रों द्वारा काॅलेज का नाम गौरावान्वित करने पर मुख्य क्रीड़ा अधीक्षक डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर , विनय थपलियाल, डां सुषमा नयाल को बधाई दी ।
इस अवसर पर मुख्य अनुशासन अधिकारी डाॅ. सरस्वती पाठक, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय, वेद प्रकाश चौहान, संजीत कुमार आदि ने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments