Tuesday, December 24, 2024
HomeTrending Nowदून लाइब्रेरी व शोध केंद्र में हुआ द्वितीय स्व. एसपीएस नेगी स्मृति...

दून लाइब्रेरी व शोध केंद्र में हुआ द्वितीय स्व. एसपीएस नेगी स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन

“सह निदेशक (सूचना ) के. एस. चौहान को मिला स्वर्गीय एसपीएस नेगी स्मृति सम्मान “

देहरादून, दून लाइब्रेरी व शोध केंद्र में द्वितीय स्वर्गीय एसपीएस नेगी स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखंड़ी फिल्मों के निर्माताओं को उत्तराखंड फिल्म निर्माता सम्मान २०२३ से सम्मानित किया गया। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री लच्छू गुप्ता प्रदेश संयोजक आर्थिक प्रकोष्ट भाजपा, विशिष्ट अतिथि के एस चौहान सह निदेशक, उत्तराखंड सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग, सोहन उनियाल प्रबंध निदेशक एसएसएन फिल्म प्रोडक्शन व अभिनेता, कुणाल मल्ला एमडी, केएसएम फिल्म प्रोडक्शन, अभिनेता व निर्देशक, डॉ. राखी कांडपाल पांडेय व वैभव गोयल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात स्वर्गीय एसपीएस नेगी के परिवार व समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा एसपीएस नेगी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी और उनके द्वारा उत्तराखंडी फिल्म इण्डस्ट्री के लिए किये गए कायों को याद किया गया। कार्यक्रम एसपीएस नेगी के जीवन पर आधारित वृत्त चित्र भी दिखाया गया।May be an image of 4 people and text
इस अवसर पर मुख्य अतिथि लच्छू गुप्ता ने कहा कि उत्तराखंड सरकार लगातार उत्तरांखडी भाषा की फिल्मों को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज बड़ी संख्या में बॉलीवुड के नामी फिल्म मेकर अपनी फिल्मों की शूटिंग करने हमारे प्रदेश में आ रहे हैं। विशिष्ट अतिथि के. एस. चौहान ने स्वर्गीय एसपीएस नेगी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने उत्तराखंडी फिल्म इण्डस्ट्री को आगे बढ़ाने का जो कार्य किया है उसे पूरा करने का काम स्थानीय फिल्मों से जुड़े कलाकारों और इस क्षेत्र से जुड़े लोगों के साथ मिलकर किया जायेगा। उत्तराखंड सम्मान समिति के संरक्षक गई जीएस थापा ने कहा कि फिल्म के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निर्माता कि होती है। हमें ऐसे निर्माताओं का सम्मान करना चाहिए। समिति के अध्यक्ष अभय उनियाल ने कहा कि सम्मान समिति का उद्देश्य उत्तराखंडी फिल्म इण्डस्ट्री को आगे बढ़ाने वाले लोगों का सम्मान करना है।May be an image of 9 people and text

इन्हें किया गया सम्मानित :

वर्ष २०२३ का “स्वर्गीय एसपीएस नेगी स्मृति सम्मान ” सह निदेशक(सूचना ) के. एस. चौहान को उत्तराखंडी फिल्म इण्डस्ट्री को एक नई दिशा व पहचान दिलाने के लिए दिया गया, इसके साथ ही वर्ष २०२३ में निर्मित उत्तराखंडी फिल्मों के निर्माताओं का सम्मानित किया गया जिनमें अंकित लकी कंडियाल को फिल्म यु कनु रिश्ता, श्रीमती उर्मि नेगी को बथों-सुबेरो घाम २, अशोक चौहान को पधानी, रवि मंगाई को पोथली, देबू रावत को जय माँ धारी देवी, संजय जोशी व सुधीर धर को चक्रव्यूह और विक्रम सिंह नेगी को पहाड़ी रत्न श्रीदेव सुमन के लिए ” उत्तराखंडी फिल्म निर्माता सम्मान-२०२३ ” से नवाज़ा गया।

नेपाली फीचर फिल्म ” छक्का पंजा” भी हुई प्रदर्शित :

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में नेपाली फीचर फिल्म ” छक्का पंजा ” का प्रदर्शन किया गय। जिसकी सुरुआत दुन लाइब्रेरी व शोध केंद्र के कार्यक्रम संयोजक चन्द्र शेखर तिवारी व निकोलस ने मुख्य अतिथि पदम सिंह (अध्यक्ष, गोर्खाली सुधार सभा ) का पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। अध्यक्ष पदम सिंह ने दून लाइब्रेरी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आज पहली बार नेपाली भाषा के चलचित्र को दिखा कर हम सब को गौरवांतित किया है मुझे आशा है कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम को अपने केंद्र में स्थान देगी। चन्द्र शेखर तिवारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य स्थानीय भाषा के साथ साथ अन्य भाषा को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर डॉ. एसी जुल्का, पंकज पांडेय, चन्द्र मोहन अग्रवाल, गीता कांडपाल पांडेय, चन्द्र शेखर तिवारी, चन्दर कैंतुरा, सुंदर सिंह बिष्ट, निकोलस, बलराज नेगी, अंकित नेगी, मणि भारती, सुरेश चंद भट्ट, मनोज चंदोला ,चारु तिवारी सहित बड़ी संख्या में फिल्म जगत से जुड़े लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments