Sunday, July 7, 2024
HomeNationalजिला चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी सख्त, सीएमएस को देना होगा...

जिला चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी सख्त, सीएमएस को देना होगा प्रतिदिन मरीजों का ब्यौरा

(देवेंद्र चमोली)
“रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में रैफर होने वाले मरीजों का पूरा ब्यौरा व रैफर करने के कारणों की भी अब जानकारी जिलाधिकारी को उपलब्ध करानी होगी। रैफरल सेंटर के नाम से बदनाम जिला अस्पताल की स्वास्थ्य ब्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी ने उठाया सख्त कदम”।

रुद्रप्रयाग- जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग से समय-समय पर मरीजों को अनावश्यक रूप से रेफर किये जाने की शिकायतों एवं मरीजों को होने वाली परेशानियों का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी मनुज गोयल ने सख्त कदम उठाये है। जिलाधिकारी ने अब मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से प्रतिदिन की रैफरल रिपोर्ट तलब करते हुए उपचार के समाधान हेतु चिकित्सीय परामर्श भी मांगा है।

बता दें कि जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में तमाम अब्यवस्थाओं व मरीजों को रैफर करने के मामले अक्सर देखने को मिले है । स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार इसके खिलाफ आवाज भी उठाई मरीजों के रैफर के मामले कई बार समाचार की सुर्खियों का विषय भी बने
जिसके चलते जिला अस्पताल को लोग रैफरल सेंटर की संज्ञा भी देने लग गये थे। अब जिलाधिकारी ने जन प्रतिनिधियों एवं मरीजों के तीमारदारों से जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग से अनावश्यक रूप से जिले से बाहर रेफर किए जाने की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए आवश्यक कदम उठाये है ।

जन शिकायतों एवं मरीजों की पीड़ा पर संजीदगी दिखाते हुए जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से दैनिक रेफरल सूची तलब की। साथ ही रेफरल केसों के समाधान के लिए चिकित्सीय परामर्श भी प्रस्तुत करने को कहा। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय से संदर्भित होने वाले मरीजों का दैनिक रूप से पूरा ब्यौरा उपलब्ध कराएं जिसमें मरीज का पूरा पता, आयु वर्ग, बीमारी एवं बीमारी से संबंधित चिकित्सीय एवं संदर्भित किए जाने का कारण भी प्रस्तुत करना होगा।   जिलाधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर आयाम दिये जाने हेतु रेडक्रास सोसाइटी के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक आहूत की जा चुकी है।

ऐसे मरीज जिन्हें अपना उपचार कराने में खासी कठिनाइयां होती हैं, उन्हें अब किसी प्रकार से कोई परेशानी ना हो इस हेतु जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग को ठोस रणनीति तैयार करने के निर्देश दिये गये। जिले में बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिये लगातार हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी के निर्देश पर पैथोलाॅजी लैब तैयार करवाई जा रही है, जिसमें स्वास्थ्य संबंधी अधिकांश जांचे अब जिला स्तर पर ही कराना संभव हो सकेगा। साथ ही जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में आॅक्सीजन प्लांट की भी स्थापना की जा रही है, जिसके तैयार होने से मरीजों को काफी सुविधायें होंगी। जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि समस्त मेडिकल स्टाफ से छोटी-छोटी समस्याओं का जिला स्तर पर ही समाधान करायें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments