Wednesday, February 5, 2025
HomeTrending Nowभतीजी की शादी में आयेंगे सीएम योगी, तीन दिन करेंगे प्रवास

भतीजी की शादी में आयेंगे सीएम योगी, तीन दिन करेंगे प्रवास

देहरादून, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड़ आ रहे हैं। मुख्यमंत्री आज शाम अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचेंगे जहां 7 फरवरी को वह अपनी भतीजी की शादी में शामिल होंगे। इस दौरान उनके कुछ और भी कार्यक्रम है योगी 8 फरवरी को लखनऊ वापस लौटेंगे।
योगी आदित्यनाथ के इस दौरे को लेकर स्थानीय प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान ने आज काण्डी में बनाए गए हेलीपैड का निरीक्षण किया जहां आज देर शाम मुख्यमंत्री योगी का पहुंचना तय है। आज रात वह अपने पैतृक गांव यमकेश्वर के पंचूर में रात्रि विश्राम करेंगे।
प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कल 6 फरवरी को यमकेश्वर के ब्लॉक बनारस तल्ला गांव का दौरा करेंगे। इसके बाद पौड़ी के बिथयानी गांव में माया योगी गुरु गोरखनाथ डिग्री कॉलेज में आयोजित किसान मेले में भी शिरकत करेंगे तथा 100 मीटर ऊंचा ध्वज फहराएंगे। 7 फरवरी को सीएम योगी अपने पैतृक गांव पंचूर में अपनी भतीजी की शादी में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री योगी 8 फरवरी को लखनऊ वापस लौटेंगे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ का यह दूसरा दौरा है जब वह तीन दिन के लिए अपने पैतृक गांव आ रहे हैं। उनके इस दौरे को लेकर उनके परिजनों तथा नाते रिश्तेदारों के साथ—साथ गांव व क्षेत्र के लोगों में भी खुशी और उत्साह का माहौल है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments