देहरादून, भाजपा सरकार में दूसरी बार सत्ता संभालते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डा. निधि उनियाल व स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे के बहुचर्चित प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच के निर्देश दिये हैं। यही नहीं उन्होंने डा. उनियाल का स्थानांतरण भी तत्काल प्रभाव से रोकने के आदेश दिये हैं।
गौरतलब हो कि गत दो दिनों से उत्तराखंड के एक नौकरशाह आईएएस अधिकारी पंकज पांडे की पत्नी द्वारा डा. निधि उनियाल के साथ किये अभद्र व्यवहार के बाद स्वास्थ्य सचिव ने उल्टे डा. उनियाल का ही स्थानांतरण कर दिया। इससे आहत डा. निधि उनियाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। राज्य में यह मामला काफी चर्चित हो गया। साथ ही ही सरकार पर भी सवालिया निशान लग गया था।
जब इस पूरे प्रकरण की जानकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मिली तो उन्होंने त्वरित फैसला करते हुए स्थानांतरण को रोकने तथा पूरे मामले की जांच के लिए प्रमुख सचिव को एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिये।
इस मामले से राज्य के सरकारी चिकित्सकों में आक्रोश देखा जा रहा था लेकिन सीएम धामी की इस कार्रवाई से भ्रष्टाचार के खिलाफ धामी सरकार की प्रतिबद्धता नजर आई है। ऐसे ही त्वरित फैसले से सरकार के सकारात्मक रुख का पता चलता है। यह कहा जा सकता है कि युवा सीएम धामी कड़े फैसले लेने में हिचकते नहीं है।
उधर स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री से उनके आवास में मिलकर प्रकरण से अवगत कराया था।
Recent Comments